होमदेशदेश में इस दिन से शुरू होगी 5G सेवा, जल्दी से चेक...

देश में इस दिन से शुरू होगी 5G सेवा, जल्दी से चेक करें क्या आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है? जानें पूरा प्रोसेस

भारत में सभी लोग 5जी सर्विस का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, भारत में विभिन्न टेलीकॉम ऑपरेटर्स 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको यह जानना जरूरी है कि आपका फोन 5G सपोर्टेड है या नहीं. आपको बता दें, 5G सपोर्ट के लिए किसी भी फोन में 450MHz से ज्यादा की फ्रीक्वेंसी होनी बेहद जरूरी है. बिना इसके फोन में 5G सपोर्ट नहीं करेगा. क्योंकि, अगर आपका फोन 5G सपोर्ट नहीं करेगा, तो आप 5G इंटरनेट भी इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. जानें आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में 5G चलेगा या नहीं.

5जी बैंड्स चेक करें: जिस भी फोन के लिए आपको 5G बैंड्स चेक करना है, सबसे पहले आपको उस मोबाइल की आधिकारिक साइट पर जाना होगा. इसके बाद अपने फोन के मॉडल को सेलेक्ट करें. यहां पर स्पेसिफिकेशन्स चेक करें. फिर फोन के नेटवर्क और कनेक्टिविटी वाले ऑप्शन्स में जायें. यहां आपको 5G बैंड की सारी जानकारी मिल जायेगी. भारत में 5G इंटरनेट चलाने के लिए आपके फोन में 3 से 4 बैंड्स होने चाहिए.

रिटेल बॉक्स चेक करें: फोन में कितने 5G बैंड्स हैं, यह जानने के लिए आप रिटेल बॉक्स पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको बॉक्स में एक रेडियो इंफॉर्मेंशन वाले सेक्शन मिलेगा, जिसमें एनआर यानी न्यू रेडियो या एसए/एनएसए 5G बैंड लिखा होगा. उसे चेक करें. यहां से भी आपको बैंड्स की सारी जानकारी मिल जायेगी.

ऑनलाइन वेबसाइट विजिट करें: कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स भी हैं, जो इस बात की जानकारी देती हैं कि आपके फोन में कितने 5G बैंड्स हैं. इस तरह की वेबसाइट्स पर जाकर आपको अपने फोन का मॉडल नंबर डालना होगा और चेक करना होगा कि डिवाइस में कितने बैंड हैं.

iPhone में ऐसे करें चेक: जिस तरह से हम एंड्रॉइड में चेक कर सकते हैं, उसी तरह से आप आइफोन में भी चेक कर सकते हैं कि फोन में कितने 5G बैंड्स हैं. इसकी जानकारी बॉक्स पर नहीं होती है, मगर Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर मिल जायेगी. आपको www.apple.com/iphone/cellular पर जाना होगा. फिर अपने फोन के मॉडल सेलेक्ट करा होगा. फिर आपको फोन के बैंड्स की सारी जानकारी मिल जायेगी.

 

Most Popular