होमबिहारदेश भर में एक और विमान उड़ान भरने को हो गया तैयार,...

देश भर में एक और विमान उड़ान भरने को हो गया तैयार, अकासा एयर को DGCA ने दे दिया अनुमति..

शेयर बाजार के बिगबुल कहे जाने वाले दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का कासा एयर अब उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने अकासा एयर को उड़ान भरने की मंजूरी यानी एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया है। इसके बाद विमानन कंपनी अकासा एयर फिर से अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन जुलाई के आखिर तक शुरू कर सकेगी।

15 जुलाई के बाद से Akasa Air में टिकटों बुकिंग शुरू

डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद माना जा रहा है कि Akasa Air जुलाई के आखिरी सप्ताह तक अपनी पहली कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू कर सकती है। उम्मीद है कि 15 जुलाई के बाद से Akasa Air में टिकटों बुकिंग शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पहले मीडिया से बातचीत में एयरलाइन कंपनी के सीईओ विनय दुबे ने भी इस बात के संकेत दिए थे।

72 विमानों को दिया गया आर्डर

बता दें कि 21 जून, 2022 को अकासा एयर (Akasa Air) का पहला विमान बोइंग 737 मैक्स (,Boeing 737 Max) दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया था। अकासा एयर को 16 जून को अमेरिका के सिएटल में विमान हैंडओवर कर दिया गया था। 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों में से यह पहली डिलीवरी है। जिसे अकासा एयर ने पिछले नवंबर में बोइंग को आर्डर दिया था।

Most Popular