होमबिहारदेशभर में टिकट बुकिंग के साथ बजट होटल लेकर आ रही है...

देशभर में टिकट बुकिंग के साथ बजट होटल लेकर आ रही है IRCTC, इन शहरों से हो सकती है शुरुआत..

IRCTC यात्रियों को ट्रेन टिकट के साथ-साथ अब लोगों को बेहतर ठहराव देने की तैयारी में है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) पूरे देश में बजट होटल बनाने और उन्हें ऑपरेट करने की योजना बना रहा है। IRCTC मुख्य रूप से उन जगहों पर अपना फोकस रखेगा, जहां टूरिस्ट प्लेस अधिक हैं। कंपनी ने बताया कि इस योजना के पहले चरण के रूप में करीब 500 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर रखा है। IRCTC एक पब्लिक सेक्टर का उपक्रम है, जो भारतीय रेलवे (Indian Railway) के लिए टिकट, फूड और ट्रैवल की सर्विस प्रदान करता है।

इन राज्यों में शुरू करने की चल रही है योजना
आईआरसीटीसी रेल टिकट, टूर पैकेज, कैटरिंग सर्विस के बाद होटल सर्विस भी यात्रियों को उपलब्ध कराने जा रहा है। IRCTC अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर विभिन्न राज्य सरकारों से बातचीत कर रहा है और इन सरकारों को प्रोजेक्ट से जुड़े प्रस्ताव भी भेजे जा चुके हैं। IRCTC की उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारों से बातचीत चल रही है। इसके अलावा नागालैंड, अरुणाचल, असम की सरकारों से भी संपर्क किया गया है।

अपने टूरिज्म बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए IRCTC जल्द ही होटलों के अधिग्रहण की योजना पर भी काम करने वाला है. ये बजट होटल पुरी, रांची, नई दिल्ली, हावड़ा और कटरा में स्थापित है। बता दे कि IRCTC की इस योजना से भारत में होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा और बजट होटल का देश में एक बड़ा अवसर उपलब्ध है। IRCTC वर्तमान में जिंजर और रेलयात्री निवास के नाम से बजट होटल चलाता है। ये सभी लीज पर दी गई संपत्तियां हैं।

Most Popular