होमबिहारदेशभर में अगले दस सालों में विमानों की संख्या दोगुनी हो जायेगी,...

देशभर में अगले दस सालों में विमानों की संख्या दोगुनी हो जायेगी, पास पांच वर्षों में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद…

केंद्र सरकार एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर काफी गंभीर है। देशभर में उड़ान योजना के तहत कई हवाई अड्डों का विस्तार किया जा रहा है। राज्य के छोटे शहरों को भी एयरपोर्ट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे अब धीरे धीरे पूरा भी किया जा रहा है। बीते महीने उड़ान योजना के तहत देवघर एयरपोर्ट को शुरू किया गया था , यह एयरपोर्ट भी राज्य के सटे राज्यों के लिए ही सिर्फ उड़ान भर रहा है। इसी तरह अन्य राज्यों में एयरपोर्टों का भी विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही मंगलवार को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत में अगले सात से 10 वर्षों में कुल 40 करोड़ से अधिक हवाई यात्री होने की उम्मीद है।

एयरलाइंस के बेड़े में शामिल हो सकते हैं 1200 विमान।

उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू एयरलाइंस के लिए वृद्धि के जबरदस्त अवसर हैं और इन कंपनियों के पास पांच वर्षों में कुल 1,200 विमानों का बेड़ा होने की उम्मीद है।मंत्री ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या सात से 10 वर्षों में दोगुनी होकर 40 करोड़ होने की उम्मीद है। महामारी से पहले भारत में हवाई यात्रियों की संख्या करीब 20 करोड़ थी।

उद्योग मंडल एसोचैम द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में सिंधिया ने कहा कि देश में 2026 तक हेलिपोर्ट और एयरोड्रोम सहित कुल 220 हवाई अड्डे होने का अनुमान है। ऐसे में भविष्य में बड़ी संख्या में यात्री हवाई यात्रा करेंगे।

Most Popular