देशभर के लोग अब हाइ स्पीड इंटरनेट की सेवा का लाभ ले सकेंगे। सोमवार को 5 जी स्पेक्ट्रम के 40 राउंड की नीलामी का समापन हुआ। यह नीलामी पिछले सात दिनों से 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड बोलियां लगीं। इस दौरान रिलायंस जियो सबसे आगे रही. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीलामी प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी देते हुए कहा कि देश में पहली बार हो रही 5जीस्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान 72098 Mhz में से 51236 Mhz स्पेक्ट्रम बिके हैं।
नीलामी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिलायंस जियो पूरे देश में 5जी रोलआउट करने की तैयारी में जुट गई है। पहले कंपनी 5जी प्लान्स और ट्रायल्स को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं करती थी। जबकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को लेकर जानकारी सामने आती रहती थी। लेकिन अब रिलायंस जियो की ओर से हिंट किया गया है कि इसकी 5G सर्विस पूरे देश में 15 अगस्त को जारी हो सकती है। इसको लेकर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इशारा किया है।
बता दें कि दूरसंचार मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे अधिक बोली रिलायंस जियो ने लगाया है. रिलायंस ने कुल 24,740Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है। रिलायंस ने 700Mhz, 800Mhz, 1800Mhz, 3300Mhz और 26Ghz स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई है। वहीं, भारती एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है. इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।