होमझारखंडदेवघर एयरपोर्ट से अब इन रूटों के लिए उड़ान भरेगी एयर एशिया...

देवघर एयरपोर्ट से अब इन रूटों के लिए उड़ान भरेगी एयर एशिया फ्लाइट, जानें विस्तार से

देवघर एयरपोर्ट के उदघाट में महज महीने हुई हुई. इस बीच यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है. इसमें सबसे ज्यादा देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली व कोलकाता की हवाई सेवा चालू होने से पैसेंजर में लगातार वृद्धि होती नजर आ रही है. बता दें, अभी तक इंडिगो की कई फ्लाइट कई रूटों के लिए उड़ान भर रही है. इसलिए जल्द ही देवघर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एयर एशिया उड़ान सेवा शुरू कर सकती है.

दिल्ली-बेंगलुरू के लिए शुरू होगी उड़ान
पहले चरण में दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एयर एशिया देवघर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कर सकती है. देवघर से दिल्ली लौटने के क्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने देवघर एयरपोर्ट में एयर एशिया की अगली उड़ान शुरू करने के लिए सारी तैयारियों पर समीक्षा की. साथ ही एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा को आवश्यक कमियों को दूर करते हुए जल्द सारी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द देवघर से एयर एशिया का दिल्ली और बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा चालू की जा सके. सांसद ने कहा कि इसके लिए हुए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से भी बात कर लेंगे.

देवघर एयरपोर्ट में पैसेंजरों की संख्या में हुआ इजाफा
देवघर एयरपोर्ट में पैसेंजर के फ्लो की वजह से इसका असर रांची, पटना और दरभंगा के एयरपोर्ट पर पड़ा है. रांची पटना और दरभंगा एयरपोर्ट में पैसेंजर की काफी कमी आ गयी है. देवघर एयरपोर्ट में पैसेंजरो की बढ़ती संख्या की वजह से रांची, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी हवाई सेवा कम कर दी है.

पटना एयरपोर्ट से 10 उड़ानें हुई बंद
पटना एयरपोर्ट से 28 उड़ानों में से 10 उड़ानें अलग- अलग एयरलाइन कंपनियों ने बंद कर दी है. रांची एयरपोर्ट से स्पाइस जेट ने सारी उड़ाने बंद कर दी है. दरभंगा एयरपोर्ट में 13 में मात्र 8 उड़ाने चल रही है. इस तरह से देवघर एयरपोर्ट चालू होने से कई एयरलाइंस कंपनियों द्वारा रांची पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से अपनी हवाई सेवा कम/बंद किये जाने के बाद अब एयर एशिया देवघर एयरपोर्ट से उड़ान चालू करने को पूरी तरह से इछुक है.

क्या कहते हैं सांसद
गोड्डा सांसद ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट चालू होने से पैसेंजर में लगातार वृद्धि की वजह से रांची, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी हवाई सेवा कम कर दी है.कई एयरलाइंस कंपनियां अब देवघर से हवाई सेवा देने की इच्छा जताई है.इसी कड़ी में एयर एशिया भी है.एयर एशिया को स्लॉट देने के लिए देवघर एयरपोर्ट प्रबंधन तैयार है. स्लॉट मिलने के बाद जल्द ही एयर एशिया की दिल्ली और बेंगलुरु की नई उड़ानों की शेड्यूल जा रही हो सकती है.

 

Most Popular