दिवाली के बाद बिहार के कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और लोगों की परेशानियां भी लगातार बढ़ने लगी है. बिहार में काफी ज्यादा प्रदूषण बढ़ गया है और लोगों को अब सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं.

पटना, मोतिहारी, बेतिया समेत कई शहरों की हवा खराब जहरीली हो गई है. मंगलवार 25 अक्टूबर सुबह 8 बजे के वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के मुताबिक पटना सर्वाधिक प्रदूषित शहर है.

नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार मंगलवार की सुबह 8:00 बजे पटना के दानापुर में सर्वाधिक 232 एक यूआई दर्ज किया गया जो कि सबसे खराब स्थिति में था.

बेगूसराय में दिवाली की रात एक्यूआई 300 के पार बहुत खराब स्थिति में पहुंच गया था, हालांकि सुबह आसमान साफ होने की वजह से प्रदूषण कम हुआ और अभी एक्यूआई 150 के नीचे पहुंच गया है.

बिहार के विभिन्न शहरों में 25 अक्टूबर सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) यहां देखें-
शहर स्थान AQI हवा कैसी है

अररिया खरहिया बस्ती 66 ठीक है
आरा डीएम ऑफिस 153 अच्छी नहीं है
औरंगाबाद गुरुदेव नगर 113 अच्छी नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 146 अच्छी नहीं है
बेतिया कमलनाथ नगर 211 खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 46 अच्छी है
मायागंज 104 अच्छी नहीं है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी 124 अच्छी नहीं है
बक्सर सेंट्रल जेल 133 अच्छी नहीं है
छपरा दर्शन नगर 163 अच्छी नहीं है
दरभंगा टाउन हॉल डाटा नहीं है
गया कलेक्टर ऑफिस डाटा नहीं है
करीमगंज 133 अच्छी नहीं है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 80 ठीक है
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र 110 अच्छी नहीं है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 76 ठीक है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 61 ठीक है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस 40 अच्छी है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 207 खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 162
मुजफ्फरपुर बुद्ध कॉलोनी 133 अच्छी नहीं है
दाउदपुर कोठी 96 ठीक है
डीएम ऑफिस 100 ठीक है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 232 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 139 अच्छी नहीं है
तारामंडल 175 अच्छी नहीं है
मुरादपुर 132 अच्छी नहीं है
रजबंसी नगर 187 अच्छी नहीं है
समनपुरा 168 अच्छी नहीं है
पूर्णिया मरियम नगर 102 अच्छी नहीं है
राजगीर डांगी टोला 108 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन 87 ठीक है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 134 अच्छी नहीं है
सासाराम दादा पीर 108 अच्छी नहीं है
सीवान चित्रगुप्त नगर डाटा नहीं है