दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को लेकर दिल्ली से पटना का किराया 4 गुना तक बढ़ गया है. आपको बता दें कि दिवाली में बिहार के बहुत ही ज्यादा लोग रहते हैं और दिवाली और शर्ट को लेकर इनकी उमरी भीड़ के कारण एक किस 22 और 23 अक्टूबर को फ्लाइट के टिकटों के दामों में 4 गुना तक की वृद्धि देखने को मिली है जबकि दिल्ली से दूर से आने पैरों में जाने वाले विमान किराया में 3 गुना वृद्धि हुई है.
आपको बता दें कि आज दिवाली और छठ पूजा को लेकर इकोनामी क्लास का किराया बिजनेस क्लास के किराए से भी काफी ज्यादा हो गया है और तेजी से बढ़ने वाले दाम कारण लोगों की समस्याएं भी काफी तेजी से बढ़ने लगी है.
हम अगर बेंगलुरु से दिल्ली के फ्लाइट टिकट की बात करें तो सामान्य दिनों में यह करीब 5200 रुपए के आसपास होती है. लेकिन, यह किराया 22 और 23 अक्टूबर को 13 हजार से 15 हजार के बीच हो गया है. इसी प्रकार मुंबई से दिल्ली के बीच फ्लाइट टिकट 5500 से 7000 रुपए के बीच होता है. लेकिन 21, 22 और 23 अक्टूबर को यह 15 हजार के पार हो गया है. अर्थात् करीब 3 गुना की वृद्धि हुई है. बेंगलुरु से गोरखपुर की टिकट का दाम 11 हजार से बढ़कर दिवाली के सीजन में 33 हजार के पार पहुंच चुका है.