दीपावली और छठ पूजा पर दिल्ली या मुंबई से पटना आना शरजाह, बैंकाक और सिंगापुर जाने से महंगा हो गया है. ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होने के कारण लोग फ्लाइट का रूख कर रहे हैं लेकिन यहां भी फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. ऐसे में यात्रियों को त्योहार पर अपने घर आने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है.

मुंबई से पटना आना सिंगापुर जाने से हुआ महंगा

22 अक्तूबर को फ्लाइट का किराया सबसे अधिक है. दिल्ली से पटना आने का हवाई किराया 14 हजार और मुंबई का 20 हजार को पार कर गया है जबकि इस तिथि को दिल्ली से शारजाह जाने का हवाई किराया 10962, बैंकॉक जाने का 10438 और सिंगापुर जाने का किराया 12717 रुपये है. केवल दिल्ली और मु़ंबई ही नहीं बल्कि हैदराबाद, बेंगलुरू, और चेन्नइ्र रुट में भी तेज वृद्धि दिखाई दे रही है. बैंकाक से अधिक तो कोलकाता का भी किराया हो गया है . ऐसा नहीं कि केवल 22 अक्तूबर को यह किराया वृद्धि दिखाई दे रही है बल्कि 19 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक लगातार पांच दिनों तक यह अपने सामान्य किराया से तीन से चार गुना तक बढ़ा है.

दिल्ली पटना रूट पर जहां सामान्य दिनों में किराया 5000 रुपये के आस पास रहता है वहीं 22 अक्टूबर के लिए यह किराया 14000 तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं मुंबई से पटना के लिए आमतौर पर फ्लाइट का किराया 7500 के आस पास होता है. लेकिन दिवाली और छठ के दौरान इन्हीं फ्लाइट के टिकट के लिए 20000 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं.

पटना आने का विमान किराया (22 अक्तूबर)
मुंबई-20607

बेंगलुरू-18603

हैदराबाद- 14500

दिल्ली- 14460

चेन्नई- 14433

कोलकाता-10544

दिल्ली से विदेश जाने का विमान किराया (22 अक्तूबर)
सिंगापुर- 12717

शारजाह -10962

बैंकॉक- 10438