दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि यात्रियों को दिक्कत ना हो इस बात का ख्याल रेलवे के द्वारा अक्सर रखा जाता है और इसीलिए रेलवे ने इस बार एक्स्ट्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

रेलवे ने इस बार पूजा में 46 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। तो आइए जानते हैं आज रद्द ट्रेनों की लिस्ट –

04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 22 व 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 व 29 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी।

04006 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान करगी। वापसी में 04005 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे खुलेगी। 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सांतरागाछी से 14.55 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलेगी।

04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल 25 एवं 28 को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल 26 व 29 अक्टूबर को पटना से 19.00 बजे खुलेगी।

04036 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2022 को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में 29 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल 20 व 27 अक्टूबर को देहरादून से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल 21 व 28 अक्टूबर हावड़ा से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे देहरादून पहुंचेगी।