होमझारखंडडेढ़ साल बाद झारखंड से पंजाब का सफर होगा आसान, टाटा से...

डेढ़ साल बाद झारखंड से पंजाब का सफर होगा आसान, टाटा से अमृतसर के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, पढ़िए टाइम टेबल समेत पूरी डिटेल्स

कोरोना काल में डेढ़ वर्षों के बाद रेलवे बोर्ड ने टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच जालियावाला बाग स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन (ट्रेन संख्या 08103,08104) चलाने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से टाटा अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी गयी है. इस बाबत टाटानगर स्टेशन समेत सभी संबंधित स्टेशनों के स्टेशन निदेशक को इमेल से पत्र भेजकर सूचित कर दिया गया है.

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉर्मस, सिथ युथ फेडरेशन, सीजीपीसी समेत जमशेदपुर के सवा लाख सिख परिवारों के विशेष डिमांड को देखते हुए आगामी 21 जून 2021 से टाटानगर स्टेशन से अमृतसर स्टेशन के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा.

टाटानगर से अमृतसर जाने के लिए 21 जून से लेकर 28 जून तक कुल दो फेरा जालियावाला बाग स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन टाटानगर से (ट्रेन संख्या 08103) सोमवार व बुधवार को रात रात 9.10 बजे खुलेगी व अमृतसर स्टेशन में सुबह 6.30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में अमृतसर से टाटानगर स्टेशन आने के लिए 23 जून से 30 जून के बीच बुधवार व शुक्रवार को खुलेगी. अमृतसर से यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे खुलेगी,जबकि यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन में अगले दिन रात 9.10 बजे पहुंचेगी.

टाटा से अमृतसर जाने वाली जालियावाला बाग स्पेशल ट्रेन के बीच कुल 19 कोच की क्षमता होगी. इसमें थर्ड एसी श्रेणी की चार, स्पीलर श्रेणी की ग्यारह, सेकेंड जनरल श्रेणी की चार कोच शामिल हैं.

टाटा अमृतसर के बीच पुरुलिया, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, रफीगंज, अनुग्रहण नारायण रोड, डेहरीऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल, वाराणसी, साहगंज, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लशकर, रुड़की, सहारणपुर, यमुनानगर, जागड़ी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी स्टेशन पर रूकेगी.

Most Popular