ट्रेन में लंबे सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है यात्रियों को ट्रेन में खानपान के अब अधिक पैसे का भुगतान नहीं करना होगा। आमतौर पर देखा जाता है कि खानपान की सामग्री बेचते समय यात्रियों से अधिक पैसों की मांग की जाती है। तो वहीं वहीं यात्रियों को इसके लिए कैशलेस भुगतान की भी सुविधा मिलेगी। अब ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। पेंट्रीकार कर्मियों के पास खान-पान सामग्री की कीमत से संबंधित मेनू कार्ड से यात्री उसकी कीमत देख सकते हैं। यात्री के मांगने पर कर्मी को उसे दिखाना अनिवार्य है।
खान-पान सामग्री का रेट चार्ट लगा आइडी दिया गया
आइआरसीटीसी की ओर से पेंट्रीकार कर्मी को खान-पान सामग्री का रेट चार्ट लगा आइडी दिया गया है, ताकि यात्रियों को रेट के लिए परेशानी नहीं हो। पूर्व मध्य रेल में आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में पेंट्रीकार कर्मियों को खान-पान की सामग्री का रेट चार्ट का आइडी दिया गया है।
कैशलेस कर सकेंगे भुगतान
यात्री मेनू कार्ड देख कर ऑर्डर कर सकते हैं। उसके गले में लटके आइडी में क्यूआर कोड दिखेगा। उस क्यूआर कोड का मोबाइल पर फोटो खींच स्कैन कर यात्री खानपान सामग्री की कीमत का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पेंट्रीकार कर्मियों को बिल दिना अनिवार्य है, तभी यात्री भुगतान करेंगे।