होमझारखंडझारखण्ड से शुरू होगी एक और ट्रेन का परिचालन, जानिए रूट

झारखण्ड से शुरू होगी एक और ट्रेन का परिचालन, जानिए रूट

धनबाद-भुवनेश्वर गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन इस महीने के अंत तक फिर से शुरू हो जाएगा। पूर्व तटीय रेलवे ने 28 महीने से बंद इस ट्रेन को फिर से चलाने की तैयारी कर ली है। पूर्व तटीय रेल के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ को फिर से शुरू करने के लिए रैक उपलब्ध कराने का प्रयास चल रहा है। इस महीने के अंत तक इसका फिर से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। कोरोनाकाल में बंद हुईं अन्य ट्रेनों को अगले कुछ दिनों में चलाने की रेलवे की घोषणा की है। गरीब रथ के चलने से धनबाद और आसपास की बड़ी आबादी को ओडिशा के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी।

एलएचबी रैक से ट्रेन को चलाने की बनी योजना

रेलवे ने 2022-23 में 128 जोड़ी ट्रेनों को एलएचबी रैक में बदलने की योजना बनाई है, जिसमें गरीबरथ भी शामिल है। एलएचबी रैक से चलने वाली गरीब रथ में थर्ड एसी इकॉनामी कोच जुड़ेंगे और पीछे एलएसएलआरडी कोच भी जोड़े जाएंगे। एलएसएलआरडी कोच पावर कार का विकल्प है, जिससे तेज आवाज के बगैर पूरी ट्रेन को बिजली मिलेगी।

रांची-चोपन रूट पर दोनों ओर से हफ्ते में छह दिन दो ट्रेनों का परिचालन होगा. ट्रेन संख्या 18631/18632 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया ‘लोहरदगा’ चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 18613/18614 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया ‘बरकाकाना’ चलेगी. गौरतलब है कि कोरोना काल में बरकाकाना होकर चलनेवाली रांची-चोपन एक्सप्रेस (18613/18614) का परिचालन बंद कर दिया गया था.

परिस्थिति सामान्य होने के बाद रांची से चोपन के बीच लोहरदगा होते हुए नयी ट्रेन (18631/18632) का परिचालन शुरू किया गया. रांची से ट्रेन संख्या 18631 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चल रही है. वहीं, चोपन से ट्रेन संख्या 18632 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चल रही है. इस बीच रांची रेल मंडल ने वाया बरकाकाना हो कर चलनेवाली ट्रेन (18613/18614) का परिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी. ट्रेन संख्या 18613 रांची से सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जबकि, चोपन से ट्रेन संख्या 18614 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.

Most Popular