होमझारखंडझारखंड से दिल्ली के लिए हवाई सफ़र हुआ महंगा, इस दिन से...

झारखंड से दिल्ली के लिए हवाई सफ़र हुआ महंगा, इस दिन से बढ़ जाएगा किराया, जानें सस्ते में जानें का उपाय

अगर आप भी झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली का सफ़र करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. दरअसल, रांची से दिल्ली जाना महंगा हो गया है. अगर आप आगामी चार दिनों में दिल्ली जाने का प्लान बना रहे हैं तो यात्रा टाल दें. इससे आप कम से कम 1800 रुपये की बचत आप कर लेंगे. 29 सितंबर को विमानों का किराया 6,850 रुपये है, जबकि 30 सितंबर को यह बढ़कर 8,603 रुपये हो जाता है. 1 अक्टूबर का औसत किराया 6,850 रुपये है, तो 2 अक्टूबर को यह 8,288 रुपये तक पहुंच गया है. अगर आप 3 अक्टूबर को दिल्ली जाते हैं, तो आपको सिर्फ 5,975 रुपये ही देने होंगे. आपके लिए सस्ता विकल्प यह है कि आप राजधानी एक्सप्रेस से मात्र 2,500 रुपये में और गरीबरथ से 1,100 रुपये से भी कम में दिल्ली पहुंच जायेंगे.

रांची से दिल्ली जाने वाले विमान
ixigo.com के मुताबिक, दिल्ली के लिए रांची और रांची से दिल्ली के लिए विस्तारा (Vistara), गो फर्स्ट (Go First), एयरएशिया इंडिया (AirAsia India, इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट्स उड़ान भरती है. इनका किराया अलग-अलग दिनों में अलग-अलग होता है. साथ ही इनकी यात्रा का समय भी अलग-अलग है. कुछ विमान डायरेक्ट दिल्ली के लिए उड़ान भरते हैं, तो कुछ बीच एक या दो जगह पर रुकती हैं और उसके बाद दिल्ली पहुंचाती हैं. ऐसे विमानों से यात्रा का समय बढ़ जाता है. रांची से दिल्ली की यात्रा का न्यूनतम समय 2 घंटे है, जबकि अधिकतम समय 11 घंटे.

एयरएशिया से दिल्ली का किराया 37,882 रुपये
रांची से दिल्ली के लिए 29 सितंबर 2022 का एयरएशिया का किराया 37,882 रुपये है. यह उस दिन का अधिकतम किराया है. यह विमान सुबह 11:55 बजे उड़ान भरकर रात के 10:45 बजे नयी दिल्ली पहुंचायेगा. इस दिन का न्यूनतम किराया 6,850 रुपये है. विस्तारा एयरवेज का अगर आप 6,850 रुपये का टिकट कटवाते हैं, तो रात में 8:30 बजे रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठेंगे और 2 घंटे बाद 10:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर जायेंगे. विस्तारा की यह फ्लाइट डायरेक्ट दिल्ली पहुंचाती है.

विमान से दिल्ली जाने में लगते हैं 14:15 घंटे
अगर आप गो फर्स्ट के विमान से यात्रा करते हैं, तो आपको दिल्ली पहुंचने में 6:30 घंटे लगेंगे. किराया 8,601 रुपये देना होगा. गो फर्स्ट की एक और फ्लाइट है, जो 14:15 घंटे में रांची से दिल्ली पहुंचाती है. बीच में एक जग यह विमान रुकती भी है. इस विमान से जाने पर आप रात के 7:30 बजे उड़ान भरेंगे और सुबह 9:45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगे. किराया 8,601 रुपये ही देने होंगे.

इंडिगो की फ्लाइट का किराया हुआ 37,882 रुपये
एयरएशिया इंडिया के विमान से आप दो घंटे में दिल्ली पहुंच जायेंगे. इसके लिए किराया 7,869 रुपये देने होंगे. यह विमान दिन में 10:20 बजे उड़ान भरता है और 12:20 बजे दिल्ली पहुंचा देता है. इंडिगो के फ्लाइट की बात करें, तो यह 5 घंटे 5 मिनट में रांची से दिल्ली पहुंचाती है. दिन में 1:55 बजे विमान उड़ान भरता है और रात के 7 बजे दिल्ली पहुंचाता है. इसके लिए अभी किराया 8,192 रुपये लग रहा है. इंडिगो के ही विमान से दो घंटे में दिल्ली पहुंचना है, तो आपको 8,288 रुपये देने होंगे. इंडिगो के कई विमान दिन में रांची से उड़ान भरते हैं, जिसका किराया 29 सितंबर को 8,288 रुपये से 37,882 रुपये के बीच है.

 

Most Popular