होमदेशझारखंड से चलने वाली ये लोकल ट्रेन अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी, पर...

झारखंड से चलने वाली ये लोकल ट्रेन अब एक्सप्रेस बनकर चलेगी, पर किराया नहीं होगा कम

भारतीय रेल की ओर से एक राहत की खबर सामने आ रही है. दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान लगभग ट्रेनों की परिचालन को स्थगित कर दी गई थी. परन्तु अब भी स्थिति सामान्य नहीं है. इस वजह से सभी ट्रेनें भी नहीं चल रही थी इसका परिणाम ये की लोगों को यात्रा करने में बेहद परेशानी हो रही थी. बता दें, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने टाटानगर से होकर चलने वाली दो ट्रेनों को पुन: चलाने की घोषणा की है. दोनों ही ट्रेन कोरोना काल के बाद से रद्द चल रही थीं. रेलवे ने टाटानगर-बिलासपुर और शालीमार-भुज एक्सप्रेस को चलाने का सर्कुलर जारी किया है. शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस 6 अगस्त से चलेगी, जबकि टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त से प्रतिदिन चलेगी.

कोरोना संक्रमण कम होने पर रेलवे ने पहले टाटा-हटिया पैसेंजर को एक्सप्रेस बना दिया. बाद में टाटा-इतवारी पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर ढाई गुना अधिक किराया वसूली करने लगी. हालांकि इन दोनों ट्रेनों में यात्रियों के लिए कोई अधिक सुविधा नहीं बढ़ी है. यात्रा समय भी अमूमन पूर्ववत है. अब रेलवे ने टाटा-बिलासपुर पैसेंजर को एक्सप्रेस बनाकर 25 अगस्त से चलाने की घोषणा की है.

6 अगस्त से चलेगी शालीमार-भुज एक्सप्रेस

  • 18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस यह ट्रेन 25 अगस्त से प्रतिदिन रात 7.45 बजे टाटानगर से खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 6.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.
  • 18114 बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस – यह ट्रेन बिलासपुर से 26 से रोजाना शाम 6.50 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 5.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
  • 22830 शालीमार भुज एक्सप्रेस – यह ट्रेन 6 अगस्त से हर शनिवार को रात 8.20 बजे शालीमार से खुलेगी और देर रात 12 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यह ट्रेन सोमवार दोपहर 2.45 बजे
  • भुज पहुंचेगी.
  • 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस – यह ट्रेन 9 अगस्त से हर मंगलवार दोपहर 3.05 बजे भुज से रवाना होगी. यह ट्रेन गुरुवार को सुबह करीब 5.30 बजे टाटानगर पहुंचेगी. टाटानगर से खुलने के बाद ट्रेन सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.

4 अगस्त से चलेगी टाटा-यशवंतपुर एक्स.
टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस और टाटा होकर सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस चलाने की घोषणा शनिवार को की. ट्रेन नंबर 18111 टाटा-यशवंतपुर एक्सप्रेस 4 अगस्त से टाटानगर से चलेगी. 18112 यशवंतपुर-टाटा एक्सप्रेस 7 अगस्त से चलेगी.

  • 18009 सांतरागाछी- अजमेर एक्सप्रेस 5 अगस्त से चलेगी.
  • 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 7 अगस्त से चलेगी.

 

Most Popular