15 नवंबर को झारखंड 22 साल का हो जाएगा और 22 सालों में झारखंड में कई तरह के विकास कार्यों को बढ़ावा दिया गया. आपको बता दें कि झारखंड वासियों को बहुत ही जल्द राज्य का पहला सॉफ्टवेयर पार्क का सौगात मिलने वाला है.
इससे मल्टीनेशनल कंपनियां यहां आएगी. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा राज्य में चार अन्य सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही राज्य में कुल पांच सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बन रहे हैं. वहीं, डाटा सेंटर से देश-विदेश स्थित क्लाइंट को सेवाएं भी मिलेगी.
भारत और झारखंड सरकार के संयुक्त पहल से सरायकेला-खरसावां स्थित आदित्यपुर के श्रीडुंगरी में बने लगभग 25 करोड़ की लागत से तैयार सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क (Software Technology Park- STP) में भारत सरकार के सेंटर फॉर एक्सीलेंस (Center for Excellence) के साथ यूएस की क्यू कनेक्ट, उदयपुर की फाइव स्पलैश कंपनियों के अलावा यूके का डाटा सेंटर स्थापित होंगे. इसके लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) को प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
करीब तीन हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
छह माह में इन परियोजनाओं के शुरू होने के बाद यहां लगभग तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इतना ही नहीं, यहां स्टार्टअप इको सिस्टम विकसित किया जाएगा. जिसका लाभ पूरे कोल्हान को मिलेगा. STPI के अपर निदेशक सिद्धार्थ राय ने बताया कि उक्त चारों परियोजनाएं के छह माह में शुरू होने की संभावना है. डाटा सेंटर से देश-विदेश स्थित क्लाइंट को सेवाएं मिलेगी.