होमUncategorizedझारखंड के 970 गांव में भारत नेट की इन योजनाओं के तहत...

झारखंड के 970 गांव में भारत नेट की इन योजनाओं के तहत लगेगी टावर, लोग अब थे मोबाइल सेवा से वंचित

डिजिटल भारत के राज्य झारखंड में 970 गांव अब तक मोबाइल सेवा से वंचित थे. वहीं इस राज्य में भौगोलिक विषमता के कारण इन गाँवों में पहुंचना भी इतना आसन नहीं है. साथ ही मोबाइल सेवा उपलब्ध न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. केवल मोबाइल से बातचीत करने के लिए लोग 2-3 किलोमीटर की दूरी का सामना करते हैं. वहीं बच्चों को ऑनलाइन क्लास के दौरान इसका खामियाजा उठाना पड़ता है. इ-पॉश मशीन काम नहीं करने के कारण यहां राशन अपवाद रजिस्टर के माध्यम से लाभुकों को दिया जाता है.

दो भागों में गांवों को बांटा
विभागीय जानकारी के मुताबिक, इन गांवों में मोबाइल सुविधा बहाल करने को लेकर केंद्र की भारत नेट की दो योजना के तहत काम शुरू किया गया है. पहली योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र व आकांक्षी जिलों के तहत आने वाले गांवों में नेटवर्क के लिए टावर लगाये जा रहे हैं. इसमें 82 टावर लगाये जाएंगे और इससे 90 गांवों को कवर किया जा सकेगा. इसका काम मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा. दूसरी योजना के तहत उन गांवों में सर्वे किया गया है, जो न तो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं और न ही आकांक्षी योजना के तहत. इन गांवों में मोबाइल टावर लगाने का काम दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दोनों ही योजनाओं का जिम्मा एक निजी मोबाइल कंपनी को सौंपा गया है.

संताल-कोयलांचल की स्थिति बेहतर
धनबाद के सभी 1075 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी और 4-जी की भी सुविधा दी जा चुकी है. देवघर के 2354 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी सुविधा है. इनमें से केवल दो गांव ही ऐसे हैं जहां 4जी की सुविधा नहीं दी गई है. दुमका के 2688 गांवों में से 2663 में कनेक्टिविटी है, जबकि 2632 में 4-जी सेवा उपलब्ध है. हाल में रामगढ़ के वंचित 305 गांवों में से 302 में कनेक्टिविटी और 4-जी सुविधा दी गई है.

बीएसएनएल जमशेदपुर सर्किल के महाप्रबंधक दशरथ महतो का कहना है कि कोल्हान के सुदूर गांवों में फिलहाल 191 मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं. एक वर्ष में 450 से अधिक टावर लगाए जा रहे. जिन जगहों पर डिजिटल कामकाज प्रभावित हो रहा हैं, उन जगहों पर एक महीने में कनेक्टिविटी की व्यवस्था हो जाएगी.

जिलों में मोबाइल कनेक्टिविटी की स्थिति इस प्रकार है:
जिला गांवों की संख्या कनेक्टिविटी सुविधा
बोकारो 611 608
चतरा 1377 1303
गढ़वा 844 792
गिरिडीह 2558 2541
गोड्डा 1688 1626
गुमला 942 853
हजारीबाग 1193 1159
जामताड़ा 1082 1078
खूंटी 754 703
कोडरमा 577 550
लातेहार 749 666
लोहरदगा 352 327
पाकुड़ 1141 1097
पलामू 1711 1651
पश्चिमी सिंहभूम 1642 1405
पूर्वी सिंहभूम 1609 1552
रांची 1296 1290
साहेबगंज 1349 1272
सरायकेला खरसावां 1146 1105
सिमडेगा 449 376

 

Most Popular