बहुप्रतिक्षित बिजली की नई सुविधा की शुरुआत मंगलवार से होगी। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के न्यू कैपिटल डिवीजन के अपर बाजार इलाके में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने के पूर्व की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। प्रायोगिक तौर पर व पहले चरण में अपर बाजार में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जेनस कंपनी के माध्यम से किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रांची के शहरी इलाकों में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है, जिस पर 250 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। पहले चरण में उन लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, जिन्होंने नए कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था।

पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद होगी टेस्टिंग

जानकारी के अनुसार पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इसकी टेस्टिंग की जाएगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जाएगी। जिसमें देखा जाएगा कि जहां स्मार्ट मीटर लगा है, वहां ठीक से काम कर रहा है या नहीं। तीन से चार माह तक ऊर्जा मित्रों के द्वारा मीटरों की रीडिंग की जाएगी। इसका मिलान ऑटोमेटिक बिलिंग से किया जाएगा। सही पाए जाने के बाद ही इसे प्री-पेड मीटर में तब्दील कर दिया जाएगा।