होमबिहारजेपी गंगा पथ में वाहनों पर होगी सख्ती, गाड़ियों में लगाये जाएंगे...

जेपी गंगा पथ में वाहनों पर होगी सख्ती, गाड़ियों में लगाये जाएंगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकार्डर….

राजधानी पटना के जीपी गंगा पर तेज गाड़ी में चलाने से आये दिन दुर्घटना की खबर आती है. पुलिस ने सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. जेपी गंगा पथ पर दो पुलिस वाहन व 12 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. साथ ही अटल पथ, एम्स एलिवेटेड पर सितंबर से चार दर्जन से अधिक ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकार्डर कैमरे लगाये जायेंगे.

इस पथ पर चार पार्किंग स्थल भी बनाया जायेगा
एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जेपी गंगा पथ पर आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसलिए इस पथ पर चार पार्किंग स्थल भी बनाया जायेगा. जिसमें कोई व्यक्ति अपने वाहन को लगा सकते हैं. अभी लोग गंगा पथ पर जाने के बाद इधर-उधर वाहन लगा देते हैं, इसके कारण जाम की स्थिति हो जाती है.

वाहनों पर लगेंगे जुर्माना
जेपी गंगा पथ पर चार कैमरे सोनपुर जाने वाले ब्रिज के पास, छह रोटरी के पास, छह चेक पोस्ट पर व चार कैमरे गंगा पथ को गांधी मैदान के पास जोड़ने वाले लेन में लगेंगे. इस कैमरे को इसलिए लगाया जा रहा है, ताकि अधिक गति से वाहन चलाने वालों को पकड़ा जा सके. जो भी व्यक्ति तय गति सीमा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक पर वाहन चलायेंगे, जुर्माने की रसीद उनके घर पर पहुंच जायेगी.

Most Popular