देशभर में रेलवे द्वारा कई रेलखंडों पर कार्य किया जा रहा है । जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होती है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह व राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल स्ट्रक्चर के काम के कारण आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस वजह से पटना-रांची जनशताब्दी सहित चार जोड़ी ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी. इनमें -12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस और 13503/13504 वर्धमान-हटिया-वर्धमान मेमू ट्रेन शामिल हैं।
रद्द ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.
गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.