होमबिहारजनशताब्दी एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का परिचालन आज रहेगी प्रभावित, देखिये पूरी...

जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों का परिचालन आज रहेगी प्रभावित, देखिये पूरी लिस्ट…

देशभर में रेलवे द्वारा कई रेलखंडों पर कार्य किया जा रहा है । जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन प्रभावित होती है। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह व राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच रेल स्ट्रक्चर के काम के कारण आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस वजह से पटना-रांची जनशताब्दी सहित चार जोड़ी ट्रेनें गुरुवार को रद्द रहेंगी. इनमें -12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस और 13503/13504 वर्धमान-हटिया-वर्धमान मेमू ट्रेन शामिल हैं।

रद्द ट्रेनें
गाड़ी संख्या 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

गाड़ी संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

गाड़ी संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

गाड़ी संख्या 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन 11 अगस्त को रद्द रहेगा.

Most Popular