बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडरों (LPG Cyllender Price) के रेट एक महीने में दो बार बढ़े हैं। पहले 7 मई को 50 रुपये और अब 3.50 रुपये की बढ़ोतरी से सिलेंडर देश में 1000 रुपये के पार हो गया है। चंडीगढ़ से लेकर चेन्नई और दिल्ली से पटना तक की आम जनता गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान है। रसोई का बजट बढ़ रहा है और कमाई वहीं की वहीं है या फिर घट गई है।
बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले 1 मई 2021 को दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीम 809 रुपये थी। इस दौरान 194 रुपये बढ़कर अब 1003 रुपये पर पहुंच गई है। अगर दो साल पहले की बात करें तो यही एलपीजी सिलेंडर 581.50 रुपये में मिल रहा था। दो सालों में इसकी कीमत करीब-करीब दोगुनी हो गई है।
मोदी सरकार में कितना बढ़ा सिलेंडर का रेट
जनवरी 2014 को दिल्ली में 14.2 किलो वाला नॉन-सब्सिडी घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1241 रुपये में मिल रहा था। इसपर लोगों को सब्सिडी भी मिल रही थी। अब एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं आ रही और कीमत 1003 रुपये हो गई है।
अगर एक मई 2014 से तुलना करें तो दिल्ली में इस दिन सिलेंडर का रेट 928.5 रुपये था। यानी मोदी सरकार के कार्यकाल में केवल 73.50 रुपये ही महंगा हुआ। बता दें सरकार पर सब्सिडी बोझ घटा है, क्योंकि इस दौरान एलपीजी की खुदरा कीमतों में वृद्धि जारी रही। देश के 39 करोड़ से अधिक घरों के रसोई घरों में खाना पकाने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल हो रहा है।
प्रमुख शहरों में 14.2 किलो वाले सिलेंडर के ताजा रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
- दिल्ली 1,003
- मुंबई 1,003
- कोलकाता 1,029
- चेन्नई 1,019
- लखनऊ 1,041
- जयपुर 1,007
- पटना 1,093
- इंदौर 1,031
- अहमदाबाद 1,010
- पुणे 1,006
- गोरखपुर 1012
- भोपाल 1009
- आगरा 1016
- रांची 1061