बिहार के गया में शुद्ध गंगाजल आसानी से उपलब्ध है।पोस्ट ऑफिस के माध्यम से ऐसा संभव हो रहा है। गया शहर के केदारनाथ मार्केट स्थित पोस्ट ऑफिस में पटना जीपीओ ऑफिस से इसकी सप्लाई हो रही है। पोस्ट ऑफिस में जो गंगाजल यहां आ रहा वह गंगोत्री का है। श्रावण मास में गंगा जल की मांग काफी बढ़ जाती है। गया में गंगाजल सिर्फ 30 रुपये में मिल रहा। शीशी की पैकिंग में इसकी बिक्री की जा रही है। गया हेड पोस्ट ऑफिस में अभी सैकड़ों पीस स्टॉक में गंगाजल की बोतलें है, जो कि ढाई सौ की शीशी में पैक है। जबकि सावन को देखते हुए इसके आर्डर बढ़ा दिए गए हैं।
सावन में गंगाजल की बढ़ जाती है मांग
जिले के प्रखंडों में स्थित पोस्ट आफिस में गंगाजल सप्लाई होता है और लोग यहां से बोतल में पैक गंगाजल घर में पू़जा-अर्चना के लिए खरीदते हैं। सावन के दिनों में शुद्ध गंगाजल की डिमांड बढ़ जाती है और गया हेड पोस्ट ऑफिस में इसके खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। शुद्ध गंगाजल की बिक्री करने के लिए गया हेड पोस्ट ऑफिस में एक अलग से काउंटर भी खोला गया है। यहां शुद्ध गंगाजल की बिक्री सालों भर होती है। हालांकि सावन और शिवरात्रि के दिनों में भारी मात्रा में गंगाजल लोग खरीदने को आते हैं।
गया हेड पोस्टऑफिस में गंगाजल की खेप पहुंच रही
शुद्ध गंगाजल लोगों तक आसानी से पहुंच में होने को लेकर सेंट्रल गवर्नमेंट ने बड़ी योजना तैयार की गई है। इसके तहत सरकार पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शुद्ध गंगाजल की बिक्री करवा रही है। गया हेड पोस्ट ऑफिस में समय अनुसार शुद्ध गंगाजल की खेप पहुंचती है अब यहां से जिले के प्रखंडों में स्थित डाकघर और उप डाकघर में भी भेजा जा रहा है और लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सुविधा को मिलने के बाद लोगों में भी काफी खुशी है कि उन्हें आसानी से शुद्ध गंगा का जल उपलब्ध कराया जा रहा है।