होमबिहारगंगा के उफनते लहरों के बीच पटना-वाराणसी का होगा शानदार सफर, डबल...

गंगा के उफनते लहरों के बीच पटना-वाराणसी का होगा शानदार सफर, डबल डेकर जहाज वाराणसी जल्द शुरू होगी..

वर्तमान में एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए आमतौर पर सड़क या हवाई मार्ग का लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब आने वाले दिनों में सड़क व हवाई मार्ग के अलावा लोग जलमार्ग दूसरे शहर जा सकेंगे। बता दें कि राजधानी पटना से वाराणसी जाने के लिए अब डबल डेकर जहाज का परिचालन शुरू किया जाएगा। यह डबल डेकर जहाज पटना के गांधी घाट से खुलेगी। पटना की ही फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी अपने 125 सीटर क्रूज को वाराणसी तक चलाने के लिए अगले महीने सरकार को प्रस्ताव देगी। वहीं, पर्यटन विभाग द्वारा एक डबल डेकर क्रूज चलाने की तैयारी है। कंपनी से बातचीत चल रही है।

इस रास्ते होते हुए गुजरेगी डबल डेकर जहाज

बता दें कि दोनों क्रूज गांधी घाट से ही खुलेंगे। यहां से दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराते हुए चार दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। पटना से वाराणसी का किराया कितना हाेगा, यह अभी तय नहीं है। हालांकि विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टूर पैकेज सस्ता होगा, ताकि हर वर्ग के लोग लुत्फ उठा सकें।

125 सीटर जहाज को चलाने की तैयारी

फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी छह माह पहले ही 125 सीटर क्रूज मंगा चुका है। क्रूज को सप्ताह में एक दिन यूपी के लिए चलाया जाएगा। पर्यटकों की डिमांड पर दो दिन किया जाएगा। टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि गंगा नदी के रास्ते यूपी जाने-आने के लिए सरकार जल्द गंगा नदी का रूट तय करे। 125 सीटर जहाज को चलाने की तैयारी है। लाइसेंस के लिए जल्द ही प्रस्ताव सरकार को सौंपा जाएगा।

Most Popular