सियालदह से 23 एवं 30 अक्तूबर को 03131 सियालदह-गोरखपुर और
– गोरखपुर से 24 एवं 31 अक्तूबर को 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल चलाई जाएगी।
– दादर से 21, 24, 26, 28 एवं 31 अक्तूबर को 01025 दादर-बरौनी और
– बरौनी से 21, 23, 26, 28, 30 अक्तूबर एवं 02 नवम्बर को 01026 बरौनी-दादर और
– दादर से 20, 22, 23, 25, 27, 29 एवं 30 अक्तूबर को 01027 दादर-गोरखपुर और
– गोरखपुर से 20, 22, 24, 25, 27, 29, 31 अक्तूबर व 01 को 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल चलाई जाएगी।
– गोरखपुर से 26 अक्तूबर को 02105 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 एवं 28 अक्तूबर को 02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल चलाई जाएगी।
– चंडीगढ़ से 20, 27 अक्तूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर और
– गोरखपुर से 21, 28 अक्तूबर, 04 एवं 11 को 01655 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल चलेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 26 अक्तूबर, 02 एवं 09 नवम्बर को 04038 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा और
– गोरखपुर से 23, 30 अक्तूबर, 06 एवं 13 को 04487 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल चलेगी।
– जम्मूतवी से 20, 27 अक्तूबर, 03 एवं 10 नवम्बर को 04646 जम्मूतवी-बरौनी और
– बरौनी से 21, 28 अक्तूबर, 04 एवं 11 नवम्बर को 04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल चलाई जाएगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 24, 27, 31 अक्तूबर, 03, 07 एवं 10 नवम्बर को 01676 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर और
– मुजफ्फरपुर 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 04, 08 एवं 11 नवम्बर को 01675 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल चलाई जाएगी।
– नई दिल्ली से 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 04 एवं 11 नवम्बर को 04040 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते और
– बरौनी से 22, 26, 29 अक्तूबर, 02, 05, 09 एवं 12 नवम्बर को 04039 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 20, 24, 27 अक्तूबर, 03, 07 एवं 10 नवम्बर को 01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा और
– सहरसा से 21, 25, 28 अक्तूबर, 01, 08 एवं 11 नवम्बर को 01661 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल चलाई जाएगी।