होमबिहारक्या सच में भारतीय रेलवे आपका डेटा बेचकर 1 000 करोड़...

क्या सच में भारतीय रेलवे आपका डेटा बेचकर 1 000 करोड़ कमाएगी, IRCTC के पास यूजर्स का 100TB से ज्यादा डेटा है…

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश के यातायात की जान माना जाता है. इसमें प्रतिदिन करीब ढाई करोड़ लोग यात्रा करते हैं. इसमें टिकट देने से लेकर खाना उपलब्ध कराने का जिम्मा आईआरसीटीसी (IRCTC) के हाथों में है. भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC के पास यूजर्स का 100TB से ज्यादा डेटा है और खबरें हैं कि अब यह डाटा बेचा जाएगा.

दरअसल, IRCTC के पास मुख्य तौर यात्रियों का बड़ा डेटा है. इसमें टिकट बुक करने वाले सभी लोगों के नाम से लेकर नंबर तक तमाम डिटेल्स मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आपके पर्सनल डेटा को बेचने जा रही है. इसके जरिए कंपनी की 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और इससे रेलवे के घाटे को भी कंट्रोल किया जा सकेगा.

IRCTC ने जारी किया है टेंडर
IRCTC ने इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. इसके बाद कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों के डाटा प्राइवेसी का भी ख्याल रखेगी. कंपनी के इस फैसले का असर भी दिखने लगा था. शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 3.09 फीसदी की तेजी के साथ 735.10 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं कारोबार के दौरान यह 752 रुपये तक चला गया था जो कि निवेशकों के लिए एक सहज स्थिति थी.

Most Popular