गंगा नदी के बीचों बीच कई पुलों का निर्माण किया जा रहा है तो वही कई पुलों के निर्माण के लिए प्रस्ताव जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में कोशी नदी के ऊपर भी फुलौत पुल का निर्माण कार्य जारी है। यह पुल गंगा नदी के ऊपर बनने वाले सातवां पुल है। बता दे कि इस पुल के बनने के साथ ही उदाकिशुनगंज से बिहपुर को जोड़ने के लिए लगभग 29 किमी लंबी सड़क पर भी आवागमन शुरू हो जायेगा। इस पुल का निर्माण मेसर्स एफकॉन्स इन्फास्ट्रक्चर लि मुंबई कर रही है। निर्माण एजेंसी को अगले 10 साल तक पुल के रखरखाव की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
बेहतर होगी कनेक्टिविटी
इससे मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज, फुलौत, मधेपुरा और सिंहेश्वरस्थान के साथ सुपौल के पिपरा, सिमराही और बीरपुर के एनएच -31 के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो जायेगा। इसके साथ ही करीब 29 किमी लंबाई में एनएच106 बनने से भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिले को भी कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही नेपाल, उत्तर और दक्षिण बिहार सहित झारखंड के बीच सड़कों का संपर्क बढ़ेगा।
करीब 6.93 किमी लंबाई में फोरलेन पुल का निर्माण किया जाना है
इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री पैकेज का हिस्सा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 1478.4 करोड़ रुपये है। परियोजना की कुल लंबाई करीब 28.91 किमी है, इसमें कोसी नदी पर करीब 6.93 किमी लंबाई में फोरलेन पुल का निर्माण किया जाना है।
इस पुल का निर्माण मेसर्स एफकॉन्स इन्फास्ट्रक्चर लि मुंबई कर रही है। निर्माण एजेंसी को अगले 10 साल तक पुल के रखरखाव की भी जिम्मेदारी दी गयी है।