होमझारखंडकोरोना की दूसरी लहर में बंद भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी को हरी झंडी,...

कोरोना की दूसरी लहर में बंद भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी को हरी झंडी, जानें दिन और रूट

BBS-New Delhi-BBS Rajdhani Express Special/ Indian Railways IRCTC भुवनेश्वर से नई दिल्ली और नई दिल्ली से भुवनेश्वर से बीच सफर करने वाले रेल यात्रियो के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल को चलाने का एलान कर दिया है। यह ट्रेन कोरोना की दूसरी लहर के बाद बंद थी। East Coast Railway ने ट्वीट कर भुवनेश्वर राजधानी को जून के अंत तक चलाने की जानकारी दी है। हालांकि यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में चार दिन ही चलेगी। तीन दिन रद रहेगी। सप्ताह में जो राजधानी एक्सप्रेस चार दिन चलेगी वह वाया धनबाद के नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन नई दिल्ली जाएगी। वाया टाटा और राउरकेला चलने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस रद रहेंगी।

भया गोमो-आद्रा राजधानी का होगा परिचालन 

रेलवे ने भुवनेश्वर-नई दिल्ली के बीच चलने वाली दो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर रद कर दिया है। इनमें एक गोमो और टाटानगर होकर चलने वाली और दूसरी गोमो-संबलपुर होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। गोमो से आद्रा होकर चलने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस इस बार रद नहीं की गई है। कोरोना की दूसरी लहर के कारण पिछले महीने से ही भुवनेश्वर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को अलग-अलग दिनों में रद किया जा रहा है। जून के अंतिम सप्ताह में भी रेलवे ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को दोनों ओर से रद रद किया है। इस बार 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली वाया आद्रा-गोमो राजधानी एक्सप्रेस तथा 02826 नई दिल्ली- भुवनेश्वर वाया गोमो-आद्रा राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन जारी रहेगा।

पूजा स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी का परिचालन जारी रहेगा

05027/05028 हटिया- गोरखपुर -हटिया फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व में दिनांक 30.06.2021 तक निर्धारित किया गया था। अब इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा।

Most Popular