देश में कोरोना वायरस की संक्रमण तेज होने की वजह से तालाबंदी कर दी गई थी. कोई भी इसके चपेट में न आ जाये इसके किए कुछ स्पेशल ट्रेनों का चलाने की ही अनुमति थी. बता दें, धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ के बंद होने के करीब 28 महीने बाद मंगलवार को फिर से दोनों स्टेशनों के बीच विशेष ट्रेन शुरू हो रही है. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल रात 8:25 बजे भुवनेश्वर से खुलेगी. यह दिन के 10:55 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल बुधवार की शाम 4 बजे धनबाद से रवाना होगी और सुबह 7:45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन का रूट गरीब रथ एक्सप्रेस वाला ही होगा, पर इसमें एसी 3 का किराया गरीब रथ की तुलना में करीब दोगुना देना होगा. गरीब रथ के 3 एसी का किराया जहां 725 रुपए था, वहीं स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने के लिए 1425 रुपए देने होंगे. इस विशेष ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का किराया 505 रुपए और एसी 2 का 2005 रुपए है.
सप्ताह में 3 फेरे लगाएगी
भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 23 अगस्त से 27 सितंबर के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगाएगी. भुवनेश्वर से यह हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी, जबकि धनबाद से 24 अगस्त से 28 सितंबर के बीच हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. दोनों स्टेशनों के बीच यह ट्रेन कटक, ढेंकनाल, तालचेर रोड, अंगुल, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी और बोकारो स्टील सिटी में रुकेगी.
आज नहीं चलेगी सिकंदराबाद-दरभंगा, 30 तक 3 जोड़ी अन्य ट्रेनें भी रद्द
रायगढ़ और झारसुगुड़ा रेल खंड पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से धनबाद से गुजरनेवाली 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन अलग अलग तिथियों को रद्द रहेगा. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 23 व 27 अगस्त को, 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद 26 व 30 को रद्द रहेगी.