होममनोरंजनकरण कुंद्रा के लिए सांता क्लॉज बनीं तेजस्वी प्रकाश, वीडियो देखकर फैंस...

करण कुंद्रा के लिए सांता क्लॉज बनीं तेजस्वी प्रकाश, वीडियो देखकर फैंस ने खूब लगाए ठहाके

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के जरिए घर-घर में मशहूर हो चुकी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी फैंस को हमेशा ही एंटरटेन करती रहती है। तेजस्वी प्रकाश हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के लिए सांता क्लॉज बन गईं और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजस्वी प्रकाश सांता क्लॉज वाली ड्रेस पहने और चेहरे पर दाड़ी-मूछें लगाए नजर आ रही हैं।

करण कुंद्रा के लिए सांता बनीं तेजस्वी
वीडियो कॉल के दौरान सांता क्लॉज बनकर करण कुंद्रा को सीरियल लुक दे रहीं तेजस्वी प्रकाश का ये वीडियो देखकर फैंस खूब ठहाके लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्या इससे क्यूट कोई सांता क्लॉज है? जवाब है नहीं।’ एक फैन ने लिखा- दुनिया की सबसे प्यारी लड़की। फैंस इस वीडियो पर तारीफों के पुल बांधते नजर आए।

View this post on Instagram

A post shared by HT City (@htcity)

कब होगी करण और तेजस्वी की शादी?
बता दें कि तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीजन 15 की विनर रही थीं। इसी सीजन में कंटेस्टेंट करण कुंद्रा उनके साथ थे। फैंस ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी को काफी करीब से ऑब्जर्व किया और दोनों की लव स्टोरी उनके दिल में समा गई। करण और तेजस्वी की शादी को लेकर भी अभी तक कई खबरें आ चुकी हैं, हालांकि कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं है।

Most Popular