होमबिहारएलसीटी घाट से गंगा पथ के लिए होगा अलग से कनेक्टिविटी, अक्टूबर...

एलसीटी घाट से गंगा पथ के लिए होगा अलग से कनेक्टिविटी, अक्टूबर तक बनकर हो जाएगा तैयार, पीएमसीएच आने- जाने के लिए होगा आसान …

राजधानी के लोगों को जाम से मुक्त करने के लिए शहर में कई सड़कों को दूसरे सड़कों से जोड़ा जा रहा है। जिससे राजधानी की सड़कों पर गाड़ियों का दबाव काम हो सके। हाल ही में राजधानी पटना में ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित हो रहे जेपी सेतु पुल के पहले फेज के काम को पूरा कर लिया गया है। इसके शुरू हो जाने से दीघा से गांधी मैदान तक सड़कों पर ट्रैफिक में थोड़ा सुगम देखने को मिला है , तो अब खबर आ रही है कि एलसीटी घाट से गंगा पथ पर जाने के लिए अक्तूबर तक नया कनेक्टिविटी होगा। इससे लोगों को गंगा पथ पर आने-जाने में सुविधा मिलेगी। गंगा पथ से जोड़ने के लिए अशोक राजपथ में एलसीटी घाट के पास सड़क खोदने का का काम शुरू है। इसके लिए ट्रैफिक में बदलाव कर काम हो रहा है।

बीएसआरडीसी के सूत्र ने बताया कि गंगा पथ की ओर से एलसीटी घाट की ओर आने के लिए सर्विस रोड का काम पूरा हो गया है।सड़क की पिचिंग हो गयी है.ब्रिज निर्माण का काम पहले हो चुका है। अब केवल अशोक राजपथ से कनेक्शन देने का काम बाकी है।

250 मीटर की सड़क में होगा बदलाव
कुर्जी से राजापुर पुल जाने के दौरान एलसीटी घाट के पास लगभग 250 मीटर की लंबाई में सड़क में बदलाव होना है. इसके लिए काम शुरू हो गया है. सड़क खोदने का काम जारी है।इसके लिए ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। बदलाव में नीचे से ऊपर की ओर आते हुए एलसीटी घाट के पास सड़क सवा दो मीटर ऊंची होगी। इससे ब्रिज पर जाने में सुविधा होगी।

यू टर्न लेकर जाना होगा जेपी पथ
एलसीटी घाट के पास दक्षिणी लेन की सड़क से आनेवाले यू-टर्न लेकर गंगा पथ से होते हुए दीघा की ओर जायेंगे। अशोक राजपथ पर एलसीटी घाट के पास एक गोलंबर होगा, जिसका चक्कर लगा दाएं और बाएं लेन में आना-जाना होगा। बोरिंग केनाल रोड, आनंदपुरी, नेहरूनगर, पाटलिपुत्र और कुर्जी इलाके के लोग पीएमसीएच आने-जाने के लिए एलसीटी घाट से सीधे गंगा पथ होकर जा सकते हैं।

Most Popular