होमझारखंडएयर इंडिया ने लिया बड़ा फैसला, अब रांची से उड़ान नहीं भरेगी...

एयर इंडिया ने लिया बड़ा फैसला, अब रांची से उड़ान नहीं भरेगी ये फ्लाइट, जानें वजह

अगर आप भी रांची से दिल्ली के लिए जानें की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको जान लेना बेहद जरुरी है. बता दें, एयर इंडिया ने रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विमान पर रोक लगा दी है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का स्लॉट कायम रखने के लिए इस फैसले को लिया गया है. एयर इंडिया देश के महानगरों के बीच उड़ान बढ़ा रही है. इसके लिए छोटे सेक्टर की कुछ उड़ानें बंद की जा रही हैं. इसमें रांची, रायपुर जैसे शहर शामिल हैं. इन शहरों के विमान का उपयोग महानगरों में होगा. रांची से गत 20 अगस्त से एकमात्र दिल्ली सेवा को बंद कर दिया गया है. एयर इंडिया को टाटा ने ले लिया है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के स्लॉट पहले से ही एयर इंडिया को मिले हुए हैं. रांची से बंद यह दिल्ली विमान सेवा यहां की सबसे पुरानी विमान सेवा है.

खुले हुए हैं काउंटर
एयर इंडिया के एक कर्मी ने मो जलालुद्दीन नाम के यात्री के टिकट की बुकिंग मस्कट से ही हुई थी. बुकिंग के विवरण में यात्री का मोबाइल नंबर नहीं था. उसे जानकारी नहीं थी. यहां काउंटर में उसके टिकट को रिसिड्यूल किया गया. वह 15 को कनेक्टिंग फ्लाइट से मस्कट जाएंगे. रांची से अक्तूबर तक एयर इंडिया की सेवाएं बंद रहेंगी.

रांची के एयरपोर्ट एएल अग्रवाल ने कहा, ‘निदेशक नया एग्रीमेंट आया है. इंटरनेशनल सेक्टर में स्लॉट मुश्किल से मिलते हैं. पहले से मिले हुए स्लॉट को जारी रखने के लिए टाटा ने यह कदम उठाया है.’

मुनाफे पर ध्यान
छोटे शहरों की सेवाओं में बिजनेस क्लास की 12 सीटों में मात्र 6-7 सीटें ही बुक होती थीं. इकोनॉमिक सीटें भी खाली रहती थीं, जबकि अंतरराष्ट्रीय व मेट्रो की उड़ानों में इस सीट की मांग ज्यादा है. टाटा उपमहानगरों पर ध्यान दे रही है. इसमें अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, भुवनेश्वर आदि उप महानगरों के स्लॉट पर ध्यान दिया जाएगा.

विमानों की भी कमी
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि विमानों की संख्या में कमी होना भी एक कारण है. समय पर इसे सी-चेकिंग के लिए भेजना पड़ता है. विमानों का रख-रखाव जरूरी है. इससे भी विमानों की संख्या कम हो जाती है. एयर एशिया और विस्तारा को भी टाटा संचालित करती है.

रांची से विदेश जानेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ी
रांची से इस सेवा के बंद होने से यात्री परेशान हैं. इनमें खासकर रांची से दिल्ली और वहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कनेक्टिंग सेवाओं के यात्री शामिल हैं. रांची से दिल्ली सेवा बंद होने के कारण महीनों पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग कराए यात्री रांची एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. कई तकनीकी कारणों से उन्हे मामले की जानकारी नहीं है. ऐसे यात्रियों का टिकट रिसिड्यूल कर उन्हें पटना और कोलकाता से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कनेक्टिंग दी जा रही है.

 

Most Popular