दिल्ली, पंजाब और उत्तर बिहार जाने की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए रेलवे ने जहां जून तक चलने वाली ट्रेनों को जुलाई में भी चलाने का एलान कर दिया है, वहीं अब इन ट्रेनों में जुलाई की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिन ट्रेनों के फेरे में बढ़ोतरी हुई हैं, उनमें टाटा-अमृतसर, सांतरागाछी-आनंदविहार, हटिया-आनंदविहार जानेवाली ट्रेनें शामिल हैं। इनमें साथ ही धनबाद से पटना जानेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी, हटिया-पटना-इस्लामपुर और हटिया से सहरसा होकर पूर्णिया कोर्ट तक जानेवाली कोशी एक्सप्रेस भी जुलाई तक चलेगी। इतनी ट्रेनों में सिर्फ गंगा-दामोदर एक्सप्रेस एकलौती ट्रेन है जो धनबाद चलेगी। अन्य लगभग सभी ट्रेनें गोमो और बोकारो होकर चलने वाली हैं।
जाने कब तक बढ़ा है किस ट्रेन का फेरा
– 08103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 30 जून से 28 जुलाई तक
– 08104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस दो से 30 जुलाई तक
– 02585 सांतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस पांच से 26 जुलाई तक
– 02586 आनंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस छह से 27 जुलाई तक
– 02579 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस 30 जून से 30 जुलाई तक
– 02580 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस एक से 31 जुलाई तक
– 02583 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस एक से 29 जुलाई तक
– 02584 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस दो से 30 जुलाई
हटिया से बेंगलुरू जानेवाली ट्रेन अब 31 जुलाई तक
हटिया से बेंगलुरू जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन का पुेरा भी बढ़ गया है। रेलवे ने इस ट्रेन को तीन जुलाई से 31 जुलाई तक चलाने की घोषणा कर दी है। वापसी में छह जुलाई से तीन अगस्त तक चलेगी। झारखंड से बेंगलुरू जाने के लिए इस ट्रेन में भी टिकट बुक करा सकते हैं। सीधे बेंगलुरू पहुंचने को यही एकमात्र ट्रेन है। दक्षिण भारत जाने वाली धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, दरभंगा-सिकंदराबाद, रक्सौल-हैदराबाद, हटिया-एर्नाकूलम जैसी ट्रेनें भी हैं। पर बेंगलुरू जाने के लिए हटिया-बेंगलुरू साप्ताहिक ही एकलौती सीधी ट्रेन है।