टाटा समूह जल्द ही देश की सबसे बड़ी ई-किराना एप लांच करने जा रहा है। वहीं, अमेजन भी भारत में बढ़ते ई-कॉमर्स को देखते हुए कई कंपनियों को अपने साथ जोड़ते हुए अपने प्रसार क्षेत्र का विस्तार कर रही है। इसे देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्री ने भी अगले पांच साल का रणनीतिक प्लान तैयार किया है।
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की पिछले दिनों वार्षिक एजीएम थी जिसमें कंपनी के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अपने रिटेल कारोबार के बारे में विस्तार से बताया है। मुकेश अंबानी का दावा है कि अगले तीन से पांच वर्षों में भारत की ई-कॉमर्स का व्यापार कम से कम तीन गुणा तक बढ़ जाएगा। इस व्यापार को संभालने के लिए कंपनी 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देगी। मुकेश अंबानी की योजना है कि अगले तीन वर्षों में देश के उन सभी व्यवसासियों के सामान भी जियो मार्ट से जोड़े जाएं जो ग्राहकों की पसंद बन सकते हैं।
स्टार्टअप कंपनियों का अधिग्रहण रहेगा जारी
टाटा समूह अपने सुपर एप के लिए 1एमजी, बिग बास्केट, क्योर फिट जैसे कई कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है ताकि ग्राहकों की हर जरूरत को पूरा किया जा सके। रिलायंस ने पिछले दिनों ही नेट मेड्स, अर्बन लैडर, जिवामे जैसी डिजिटल कंपनियों का अधिग्रहण किया है। कोविड 19 की चुनौतीपूर्ण अवधि में भी रिलायंस इंडस्ट्री ने वित्तीय वर्ष 1,53,818 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था।
हर दिन 30 लाख नग किराना का सामना बेचती है जियो मार्ट
अंबानी ने एजीएम में बताया कि जियो मार्ट हर दिन 30 लाख नग किराना का सामान बेचती है। इसके अलावा जियो मार्ट 150 से शहरों में तीन लाख से अधिक दुकानदारों को जोड़ रहे हैं ताकि उन्हें भी अपने कारोबार का कायाकल्प करने में मदद मिले। अंबानी ने बताया कि वर्तमान में इस समय जियो मार्ट किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, परिधान का खुदरा कारोबार सबसे ऊपर है। अंबानी ने बताया कि आज भारत का हर आठवां व्यक्ति रिलायंस रिटेल से खरीदारी करता है।