बिहार में विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई सड़क और राज्यमार्ग का निर्माण कर रही है। इस निर्माण को गति देने के लिए पथ निर्माण विभाग सात नेशनल हाईवे निर्माण की मंजूरी दी है। बता दे कि यह हाईवे 430 किलोमीटर लंबी होती है। जिसका निर्माण बिहार से सटे सात स्टेट में किया जाएगा। खास बात यह है कि यह राज्यमार्ग का बड़ा हिस्सा बिहार होते हुए गुजरेगा।
इस जिले के लोगो को मिलेगा लाभ
बिहार के करीब 430 किलोमीटर लंबाई में 9 एसएच का निर्माण होगा इसकी प्रक्रिया बहुत जल्दी प्रारंभ किया जाएगा जिसमें कई जिले शामिल है। इसमें सीधा तौर पर 13 जिलों के लोगों को आवागमन की सुविधा में बढ़ोतरी होने वाली है। जिसमें मुख्यतः सुपौल अररिया सारण शिवान बक्सर नवादा गया भोजपुर मधुबनी सीतामढ़ी बांका भागलपुर और मुजफ्फरपुर जिला शामिल है।
इन स्टेट हाईवे का निर्माण होगा
सुपौल और अररिया जिला में स्थित एसएच 92
छपरा और सिवान जिला में माझी से दरौली गुठली
बक्सर में ब्रह्मापुर से कुरानसराय इटाढ़ी
नवादा में और गया जिला में वणगंगा एसएच 82
भोजपुर जिला में आरा से इकौना से खैरा सहार
भोजपुर जिला में मधुबनी से राजनगर सेब बाबूबरही से खुटेन
सीतामढ़ी और मधुबनी जिला में सीतामढ़ी से पुपरी से बेनीपट्टी,
बांका जिला और भागलपुर जिला में गोरैया से इंग्लिश मोर