पटना में जोरों शोरों से छठ घाट की सफाई की जा रही है और छठ पूजा के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। अब तो बता दे कि छठ बिहार का सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है और इस दौरान गंगा घाट पर काफी भीड़ उमड़ती है।

ऐसे में पटना स्मार्ट सिटी द्वारा गंगा घाटों पर कैमरे लगाए गए है. जिससे छठ व्रतियों को कोई समस्या न हो और भीड़ पर नजर बनाई रखी जाए. आपको बता दें कि इस साल बाढ़ का खतरा ज्यादा है इसलिए सरकार ने फैसला किया है कि सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी की जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

यह कैमरे हाई रिजोल्यूशन के हैं और इससे प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखी जाएगी.

इमरजेंसी कॉल बॉक्स से कर सकते है शिकायत
पटना स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर ECB अर्थात इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. किसी तरह की अप्रिय स्थिति अथवा परेशानी होने पर व्यक्ति सीधा इसका उपयोग कर सकता है. बटन दबाने के साथ ही व्यक्ति का कनेक्शन आई ट्रिपल सी से जुड़ जाएगा. इमरजेंसी कॉल बॉक्स के माध्यम से व्यक्ति का लोकेशन ट्रेस कर उसे तत्काल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

पब्लिक अनाउंसमेंट भी हो सकेगा एक साथ
हाइकोर्ट मोड़, डाक बंगला चौराहा, कारगिल चौक, जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स गोलम्बर सहित शहर के विभिन्न जगहों पर एक ECB के साथ पीए सिस्टम (पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम) भी लगाया गया है. जिसके माध्यम से पर्व त्योहारों में कोई सूचना एक साथ सभी लोगों तक पहुंचाई जा सकती है. इसकी मॉनिटरिंग भी आई ट्रिपल सी द्वारा लगातार की जा रही है.