भारतीय रेलवे ने उत्तर बिहार के दो जिलों के लिए बड़ी सौगात दी है आने वाले दिनों में यूपी के बलिया और बिहार के आरा स्टेशन के बीच नई रेल लाइन जुड़ जाएगी। इन दोनों रेल लाइन को जोड़ने के लिए पूर्वोत्तर रेल ने 61 किमी लम्बे रेल रुट का सर्वे का काम पूरा कर लिया है। इस रेल रूट के तैयार हो जाने से आरा और बलिया के बीच की दूरी 37 किमी कम हो जाएगी।
इस नई रेल लाइन के निर्माण के बाद आरा और बलिया की दूरी घाट जाएगा। अभी लोगों को आरा से बलिया जाने के लिए पहले ट्रेन पकड़कर 68 किलोमीटर बक्सर जाना होता है जहां से सड़क मार्ग के जरिए 36 किलोमीटर की दूरी तय करके बलिया पहुंचते हैं। अभी रेल और सड़क मार्ग मिलाकर लोगों को कुल 104 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इससे लोगों का यात्रा में भी ज्यादा खर्च होता है।
इस नई रेल लाइन के निर्माण के बाद भोजपुर और पूर्वांचल इलाके के पिछड़े इलाकों को विकास की नई रोशनी मिलेगी। अच्छी परिवहन सुविधा नहीं होने के कारण अभी तक इस इलाके का विकास अच्छे से नहीं हो पाया है। आरा बलिया रेल लाइन के धरातल पर उतारने के बाद इस इलाके के लोगों के लिए परिवहन आसान हो पाएगा।