होमबिहारआम लोगों के जेब पर लगा झटका, कल से बढ़ जायेंगे अमूल...

आम लोगों के जेब पर लगा झटका, कल से बढ़ जायेंगे अमूल दूध की कीमत , जानिए क्या है नया रेट….

आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। ये बढ़ोतरी कल यानी बुधवार से लागू हो जाएगा। अमूल के जितने भी दूध हैं, उन सबकी कीमत दो रुपये लीटर बढ़ा दी जाएगी। पिछले महीने दूध के प्रोडक्ट पर जीएसटी लागू किया था, जिसका प्रभाव अब देखने को मिल रहा है।

बता दें, कल यानी बुधवार से गुजरात समेत देशभर में अमूल के दूध के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF)ने दूध की महंगाई की जानकारी दी है। बता दें, अब 500 ml अमूल गोल्ड 31 रुपये में मिलेगा। अमूल ताजा के 500 ml के पैकेट अब बढ़कर 25 रुपये हो जाएंगे और 500 ml के अमूल शक्ति का पैकेट 28 रुपये कर दिए जाएंगे।

Amul Gold- 31 रुपये में 500 ml

Amul Taaza- 25 रुपये में 500 ml

Amul Shakti- 28 रुपये में 500 ml.

Most Popular