सिवानः बिहार के सिवान जिले के पचलखी पंचायत के सुजाव गांव के रहने वाले चित्रकार अजमेर आलम आंखे बंद कर किसी की भी तस्वीर बनाने में माहिर हैं। अजमेर ने 2020 में किसी कार्यक्रम में आंख बंद करके 5 मिनट में सोनू की पेंटिंग बना डाली थी। बाद में ये पेंटिंग सोनू सूद तक पहुंच गई, जिसको देखने के बाद सोनू सूद ने कलाकार की खूब तारीफ की और मिलने की इच्छा जाहिर की। कुछ ही दिनों बाद अभिनेता सोनू की टीम ने अजमेर को मुंबई बुलाया, जहां अजमेर आलम अपने दोस्तों के साथ सोनू सूद से मिले।
वायरल हुई पेंटिंग
अजमेर आलम के गुरु आराध्या चित्र कला के रजनीश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोविड-19 के दौरान 2020 में सोनू सूद लोगों के मददगार बने थे। ये देख उनके सम्मान में एक कार्यक्रम में अजमेर आलम ने अपनी आंखे बंद कर 5 मिनट में फिल्म अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी, जिसके बाद से उसके दोस्त ने उसे सोनू को ट्वीट कर दिया और वायरल वीडियो भी सोनू तक पहुचीं। जिसके बाद सोनू ट्वीट कर कहा कि ‘कमाल का बन्दा है भाई’। इसके बाद उन्होंने कलाकार से मिलने की इच्छा जाहिर की और फिर मुंबई बुलाया।
बता दें कि कलाकार अजमेर आलम के कलाकारी को देख कर अभिनेता ने अजमेर आलम को उपहार स्वरूप साईं नाथ की प्रतिमा भेंट की। जिसको लेकर अजमेर आलम काफी खुश हुए. सोनू सूद ने कहा है कि जल्द ही एक शो में आपको बुलाया जा सकता है। आपको बता दें कि सोनू सूद का कोई नया शो शुरू होने वाला है। जिसमें सिवान के अजमेर आलम भी अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगें। वहीं, इस दौरान अजमेर आलम बहुत ही खुश दिखे और कहा कि सोनू सूद ने उन्हें कला की क्षेत्र में किसी भी तरह की मदद के लिए सीधे उनसे बात करने को कहा है।