होमबिहारअयोध्या-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाला यह ट्रेन अब अधिक फेरों में चलेगी,...

अयोध्या-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाला यह ट्रेन अब अधिक फेरों में चलेगी, बिहार से यूपी जाना होगा आसान

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी समेत उत्तर बिहार से अयोध्या की ओर जाने वाले यात्रियों के सुविधा के लिए इस ट्रेन के फेरों में बढ़ोतरी की गई है।

बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) के फेरे में वृद्धि की जा रही है। अब यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र से अयोध्या कैंट के लिए 16 अगस्त तक तथा अयोध्या कैंट से पाटलिपुत्र तक दिनांक 17 अगस्त तक परिचालित की जायेगी।

इस प्रकार है ट्रेन का रूट और टाइमिंग।

गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है । इसी तरह गाड़ी संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचती है।

अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य इस स्पेशल ट्रेन का सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर ठहराव दिया गया ह ।

Most Popular