बिहार के पटना में फुलवारीशरीफ का रहने वाला महादलित परिवार का एक बेटा अमेरिका में अपना भविष्य संवारेगा। दरअसल पटना के गोनपुरा गांव के 17 वर्षीय प्रेम कुमार को अमेरिका के प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज से पढ़ाई के लिए 2.5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप मिली है। प्रेम भारत में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहला महादलित छात्र है। जो दुनिया के 6 छात्रों में से एक है, जिसे लाफायेट कॉलेज से प्रतिष्ठित ‘डायर फैलोशिप’ प्राप्त होगी। प्रेम बिहार के महादलित मुसहर समुदाय से आता है और उसका परिवार बेहद गरीब है।
कॉलेज द्वारा स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए उसे 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली
बता दें कि प्रेम कुमार ने अपनी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शोषित समाधान केंद्र दानापुर से पास की है।
प्रेम पिछले चार साल से पटना के एक ग्लोबल संस्थान से जुड़ कर पढ़ाई कर रहा है। संस्थान के द्वारा कुछ दिन पहले उसे सूचना मिली की अमेरिका के प्रतिष्ठित कॉलेज लाफायेट में उसका सिलेक्शन हो गया है। कॉलेज द्वारा स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए उसे 2.5 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है। वर्ष 1826 में स्थापित लाफायेट कॉलेज अमेरिका के टॉप 25 कॉलेजों में शामिल है।
चार वर्षों तक उसकी पढ़ाई और रहने खाने के पूरा खर्च कॉलेज करेगा
बड़ी बात ये है कि प्रेम कॉलेज जाने वाला अपने परिवार का पहला सदस्य है। अब वो लाफायेट कॉलेज अमेरिका से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और अंतर्राष्ट्रीय संबंध की पढ़ाई करेगा। चार वर्षों तक उसकी पढ़ाई और रहने खाने के पूरा खर्च कॉलेज वहन करेगा। अमेरिका के प्रतिष्ठित लाफायेट कॉलेज ने उसे छात्रवृत्ति के रूप में ढाई करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।