होमUncategorizedअब मात्र 9 रुपये में इन शहरों का करें सफ़र, ऐसे करें...

अब मात्र 9 रुपये में इन शहरों का करें सफ़र, ऐसे करें टिकट बुकिंग

अगर आप घर में बैठे बोर हो रहे हैं या कहीं बाहर जाने का मन हो रहा होगा तो जान ये ऑफर. बता दें, वियतजेट एयर दुनिया की सबसे सुरक्षित और सस्ती एयरलाइन्स में से एक जानी जाती है. हाल ही में कंपनी ने एक प्लान पेश किया है जिसकी मदद से अब आप हैदराबाद से वियतनाम तक का सफर महज 9 रुपये (9 Rs) में तय कर सकेंगे. अब आपको वियतनाम घूमने के लिए अपने जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं डालना पड़ेगा. अब आप केवल 9 रुपये में वियतनाम तक फ्लाइट से सफर कर सकेंगे. चलिए इस ऑफर्स से जुड़ी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Vietjet ने जारी किये 30,000 प्रमोशनल टिकट्स
Vietjet ने कस्टमर्स के लिए 30,000 प्रमोशनल टिकट्स की घोषणा की है. इन टिकट्स की कीमत काफी कम होगी और आप अगर चाहें वियतनाम का सफर काफी कम कीमत पर कर सकेंगे. बता दें कंपनी ने इन प्रमोशनल टिकट्स को जनता के लिए 15 अगस्त से 26 अगस्त के लिए जारी किया है. इस बीच अगर आप कंपनी के प्रमोशनल टिकट्स को खरीदते हैं तो काफी सस्ते कीमत में वियतनाम का सफर कर सकेंगे.

इन रुट्स पर दिए जा रहे ऑफर्स
Vietjet की तरफ से दिए जाने वाले इन ऑफर्स का फायदा आप 17 रूट्स पर उठा सकेंगे। इनमें हैदराबाद, दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई और वियतनाम का हनोई (Hanoi), हो ची मिन्ह (Ho Chi Minh), डा नांग (Da Nang) शहर शामिल है. बता दें वियतनाम दुनिया के सबसे चहीते टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पहचाना जाता है. पिछले कुछ सालों में वियतनाम ने लाखों यात्रियों का ध्यान अपने तरफ खींचा है और इंडियन ने भी ट्रेवल के दौरान वियतनाम को काफी पसंद किया है.

इस तरह बुक करें टिकट्स
अगर आप भी भारत से वियतनाम का सफर करना चाहते हैं तो जल्दी करें, आज इस ऑफर का आखरी दिन है. अगर आप आज अपने लिए टिकट्स बुक करना चाहते हैं तो आपको अपने ब्राउजर पर https://www.vietjetair.com/en को ओपन करना होगा और उसमे दिए गए एप्लीकेशन को भरना पड़ेगा. ध्यान रखें कि आपने अपना एप्लीकेशन फॉर्म सही से भरा हो और उसमे किसी भी तरह की गलती न हो.

 

 

Most Popular