होमUncategorizedअब देश में ही होगा कैंसर का आधुनिक इलाज महज इतने में,...

अब देश में ही होगा कैंसर का आधुनिक इलाज महज इतने में, जानें इसकी खासियत

स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच बड़ी  जंग चल रही है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी पंजाब और हरियाणा को नयी सौगात देने वाले हैं. बता दें, बुधवार को पीएम मोदी होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर को मुल्लनपुर, नए चंडीगढ़ में राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस अस्पताल का महत्व ये है कि पिछले दिनों में पंजाब के कई इलाकों में कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी. आलम ये हो गया था कि भटिंडा से खुलने वाली एक ट्रेन को कैंसर ट्रेन के नाम से ही जाना जाने लगा था. इस मुश्किल को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण पर पूरा ध्यान केन्द्रित किया. इस अस्पताल को पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम बुधवार यानि अगस्त 24 को समर्पित करेंगे जिससे पंजाब से बाहर जाकर महंगा इलाज कराने वाले मरीजों के अपने राज्य में ही कैंसर का इलाज उपलब्ध होगा और वो भी उस खर्चे पर जिसे वो वहन कर सकेंगे.

ये अस्पताल केन्द्र सरकार ने बनवाया है और इस पर 660 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आयी है. 300 बेड वाले इस स्टेट ऑफ आर्ट अस्पताल की खासियत ये है कि इसमें सभी प्रकार के कैंसर के लिए अत्याधुनिक इलाज संभव होगा. कैंसर की सर्जरी हो, रेडियोथेरापी हो या फिर मेडिकल ऑंकोलॉजी—इस अस्पताल में मरीजों की कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट तक हो सकेगा. पीएम मोदी को भरोसा है कि नए चंडीगढ़ का ये कैंसर अस्पताल कैंसर के इलाज का नया केन्द्र बनेगा. इसके पहले 2018 से ही संगरुर जिले में केन्द्र सरकार द्वारा शुरु किया हुआ एक 100 बेड का अस्पताल भी मरीजों को खासी सहुलियत देता रहेगा. इसमें न सिर्फ पंजाब बल्कि हरियाणा और बाकी पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों का भी उचित कीमत पर इलाज संभव हो सकेगा.

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में कैंसर के इलाज की सुविधा
पीएम नरेन्द्र मोदी के 2014 में सत्ता संभालने के बाद से ही कैंसर के इलाज को कम से कम करने की कवायद चल रही है ताकि ये देश भर के आम लोगों को इस लाइलाज बीमारी से निजात दिला सकें. आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंसर के आसमान छूते मंहगे इलाज को काबू में करने की कोशिश की गयी है. कैंसर का इलाज आयुष्मान भारत योजना का एक प्रमुख अंग है. इसके तहत हर साल स्वास्थ्य बीमा कवर 5 लाख रुपये प्रति परिवार को अस्पताल में दाखिल होने पर मिलेंगे. आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्टर्ड अस्पतालों में कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के साथ-साथ सर्जिकल ऑंकोलॉजी को भी कैंसर के इलाज में शामिल कर लिया गया है. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में कैंसर के इलाज की सुविधाओं को सभी मेडिकल कॉलेजों में शुरु किया जा चुका है. साथ ही इसी पीएम स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत ऑंकोलॉजी को सभी नए एम्स में शामिल करने का फैसला लिया जा चुका है.

 

Most Popular