अगर आप भी कहीं बाहर घुमने का प्लान कर रहे हैं या घर बैठे बोर हो रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, सितबंर महीने में बजट फ्रेंडली सैर वो भी काफी सस्ते में वो भी विदेश की है. इस पैकेज में आपको कम खर्च में सिंगापुर और मलेशिया जैसे शहरों में घुमाया जाएगा. उनके जाने-आने से लेकर रहने और खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.
सिंगापुर-मलेशिया पैकेज में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप
यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 94,101 रुपये है. इसके लिए आपको कोलकाता से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान आपको कुआलालंपुर, सिंगापुर और मलेशिया घुमाया जाएगा. सिंगापुर एक वंडरलैंड और मौज-मस्ती के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां आपको खूबसूरत वादियों के साथ समंदर का आनंद मिलेगा. यहां के लायन सिटी लाजर बीच, सिलोसो बीच, चांगी बीच पार्क और ईस्ट कोस्ट पार्क पर आपका काफी एंजॉयमेंट होगा. यहां का खाना आपके दिल को जीत लेगा.
Enjoy Singapore’s picture-perfect skyline, cuisine & endless fun with IRCTC's Air tour package starting from ₹94,101/- onwards. For bookings, visit https://t.co/PciKxnlIYo @AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 24, 2022
IRCTC सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज की डिटेल्स
- पैकेज का नाम- SINGAPORE MALAYSIA TOUR EX KOLKATA
- डेस्टिनेशन कवर्ड- कुआलालंपुर, सिंगापुर, मलेशिया
- पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- प्रस्थान की तारीख- 14 सितबंर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर- कोलकाता
IRCTC सिंगापुर-मलेशिया टूर पैकेज की कीमत
- इस पैकेज में एक लोग को घूमने जाने के लिए 1,12,035 रुपये देने होंगे.
- दो लोगों को 94,101 रुपये का शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को जाने के लिए 94,101 रुपये देने होंगे
- जो यात्री बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और उन्हें बेड चाहिए तो उन्हें 83,013रुपये देने होंगे.
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग
अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/3KiVad6 क्लिक कर सकते हैं.