होमUncategorizedअब आपके खाते में इतना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए, नहीं तो लगेगा...

अब आपके खाते में इतना मिनिमम बैलेंस होना चाहिए, नहीं तो लगेगा जुर्माना

ज्यादातर लोग कई बैंकों में खाता चालू कर रखते हैं. लेकिन अपने खाते को निरंतर मेंटेन नहीं करते हैं. कई बार तो आपके खाते में बैलेंस भी शून्य हो जाती है. ऐसे खाताधारकों के लिए काम की खबर है. जी हां…आपको खाते में मिनिमम बैलेंस के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए. बैंक ग्राहकों को अपने नियमित बचत बैंक खातों में औसत मासिक शेष (एएमबी) के रूप में एक निश्चित राशि बनाये रखने पर जोर देता है. एएमबी की बात करें तो ये हर बैंक के लिए अलग होता है. यह ग्राहकों के लोकेशन पर निर्भर करता है कि उन्हें खाते में कितने रुपये मिनिमम रखने होंगे. लोकेशन का मतलब यहां शहरी, मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से है. एएमबी पर यदि आप ध्‍यान नहीं देंगे और यह कम हो जाएगी तो आपको बैंक में शुल्क अदा करना पड़ सकता है.

कुछ बैंक शून्य-शेष बचत खाते की सुविधा ग्राहकों को देते हैं. आइए आपको देश के कुछ प्रमुख बैंकों के औसत मासिक के बारे में बताते हैं. सबसे पहले बात भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की करते हैं. एसबीआई ने मार्च 2020 में अपने मूल बचत खातों पर एएमबी की शर्त को हटा दिया है. एसबीआई खाताधारकों को पहले मेट्रो, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी शाखा के स्थान के आधार पर, अपने खातों में 3000 रुपये, 2000 रुपये और 1000 रुपये रखने की बाध्‍यता थी. एएमबी को बनाए रखने में यदि आप चूक जाते थे तो आपसे बैंक जुर्माना लगाता था.

SBI Bank
अब एसबीआई ने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दे रखी है. एएमबी की कोई बाध्‍यता बैंक की ओर से नहीं है. यही नहीं एसबीआई उन ग्राहकों को एटीएम लेनदेन पर अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है जो अपने बचत खातों में अधिक पैसा रखते हैं. एक लाख मासिक औसत बैलेंस रखने वाले ग्राहक को एक महीने में असीमित मुफ्त एटीएम लेनदेन की सुविधा बैंक देता है.

HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक की बात करें तो शहरी और महानगरीय स्थानों में बैंक के बचत खाताधारकों को ₹10,000 की औसत मासिक शेष राशि बनाए रखने की बाध्‍यता है. वहीं अर्ध-शहरी स्थान में न्यूनतम मासिक सीमा 5,000 रुपये बैंक में रखना ही होता है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो यहां अपने बचत खाते में ग्राहकों को 2,500 की औसत तिमाही शेष राशि बनाए रखने की बाध्‍यता है. एएमबी को बनाए रखने में यदि आप थोड़ी भी कोताही बरतते हैं तो बैंक आप पर जुर्माना और अन्य शुल्क लगा सकता है.

ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक के नियमित बचत खाताधारकों को मेट्रो या शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम मासिक औसत शेष राशि 10,000 रुपये, अर्ध-शहरी स्थानों के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण स्थानों के लिए 2,000 रुपये बनाये रखने की बाध्‍यता है. औसत बैलेंस बनाये रखने में विफल रहने पर बैंक ग्राहकों पर जुर्माना लगाता है.

Punjab National Bank
मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में स्थित शाखाओं में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाताधारकों को 20,000 रुपये की तिमाही शेष राशि बनाए रखने की जरूरत होती है. वहीं अर्ध-शहरी और ग्रामीण स्थानों में न्यूनतम त्रैमासिक औसत शेष क्रमशः 1000 रुपये और 500 रुपये है.

 

Most Popular