रामानंद सागर की रामायण में सीता माता का किरदार निभाकर घर-घर खास पहचान बनानी वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। दीपिका चिखलिया के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं। हालांकि कई बार दीपिका को ट्रोल भी किया जाता है, ऐसे में हाल ही में जब एक्ट्रेस ने अनुपमा के गाने पर डांस किया तो उन्हें खूब ट्रोल कर दिया गया।
क्या है दीपिका चिखलिया का पोस्ट
दरअसल दीपिका चिखलिया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में दीपिका, स्टार प्लस के शो अनुपमा के गाने पर डांस करती दिख रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को उनका डांस पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ‘हे माते! काहे अपनी सम्मानित छवि बदल रही है ढलती उम्र में?’
View this post on Instagram
ट्रोल हो रही हैं दीपिका चिखलिया
वहीं एक ओर ने लिखा- ‘लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं हा रहा। अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए। ये सबके वजह से जो आपको हाथ जोडकर संबोधित करते हैं वो भी हाय हेल्लो में उतर जाएंगे।’ एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा-‘लगता है आपको सीता माता के अभिनय के जरिए जो गरिमा प्राप्त हुई है वो रास नहीं हा रहा। अरुण गोविल जी से कुछ सीखिए। ये सबके वजह से जो आपको हाथ जोडकर संबोधित करते हैं वो भी हाय हेल्लो में उतर जाएंगे।’
सीता का किरदार निभाकर जीता दिल
गौरतलब है कि रामानंद सागर की रामायण को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं कोरोना काल में भी जब दोबारा शो टेलीकास्ट हुआ तो फिर टीआरपी में नंबर एक पर रहा। रामायण में दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी। वहीं शो में अरुण गोविल और सुनील लहरी भी प्रमुख किरदारों में थे। तीनों कलाकारों को आज भी दर्शक राम, सीता और लक्ष्मण के रूप में ही देखते हैं, ऐसे में कुछ भी अलग करने पर ट्रोल किया जाता है।