अगस्त महीने की आज पहली दिन है और आज ही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. बता दें, पब्लिक बैंक ने आज 1 अगस्त, 2022 से फंड-बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वांइट्स (BPS) की वृद्धि की है. इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगी. इस बदलाव के बाद लोन लेना महंगा हो जाएगा और ईएमआई की दरें पहले से ज्यादा बढ़ जाएंगी.
जानिए क्या है नई दरें
PNB ने आज से एक साल के लिए एमसीएलआर को 7.55 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया गया है. ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने के एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ाकर क्रमश: 7.05 प्रतिशत, 7.05 प्रतिशत और 7.15 प्रतिशत कर दिया गया है. पीएनबी का छह महीने और तीन साल का एमसीएलआर बढ़कर क्रमश: 7.35 प्रतिशत और 7.95 प्रतिशत हो गया.
इससे पहले भी बढ़ाई थी दरें
बता दें कि 1 जुलाई, 2022 को पीएनबी ने लेंडिंग रेट में 15 आधार अंकों की वृद्धि का ऐलान किया था. हालांकि, बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) को 7.40 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया था. आपको बता दें कि इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपने monetary policy की घोषणा करेगा. संभव है कि आरबीआई महंगाई से निपटने के लिए एक बार फिर रेपो दर में वृद्धि कर सकता है.
अन्य बैंकों ने भी दिया झटका
बता दें कि पीएनबी के अलावा आईसीआईसीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकों ने 1 अगस्त, 2022 से अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को संशोधित किया है.