देश में बढ़ती महंगाई से तो लोग परेशान हैं परंतु विकास के मामले में काफी आगे है. बता दें, पहले वस्तु-विनिमय की प्रथा थी बाद में धीरे-धीरे लोग पैसे देकर सामान की खरीदारी करने लगे हैं. लेकिन अब के समय में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन तेज होती दिख रही है. ज्यादातर लोग अच्छे ऑफर देखकर क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं. जिसमें कई लोग का काम एक कार्ड से ही हो जाते हैं. जबकि कुछ कई तरह के कार्ड का प्रयोग करते हैं. इसलिए आपको ये जान लेना बेहद जरुरी है कि कई क्रेडिट कार्ड्स रखने के क्या फायदे और क्या नुकसान होते हैं.
अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो आप के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है, जी हां, क्योंकि आज हम यहां आपको क्रेडिट कार्ड लेने के कई फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं.
कई क्रेडिट कार्ड्स के नुकसान
अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो आपको सालाना फीस जमा ही करनी होती होगी.
इस तरह आप हर साल एक बड़ा एमाउंट सालाना फीस के नाम पर जमा करते हैं, जिससे आपको नुकसान होता है.
अगर आपके पास कई क्रेडिट कार्ड्स हैं, तो इससे आप किसी भी कार्ड से खरीदारी करेगें.
इस चक्कर में कई बार आप बिना जरूरत के भी शॉपिंग करेगें.
इस तरह आप पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जायेगा, भले ही आपको उसे अगले महीना चुकाना है.
लेकिन क्रेडिट कार्ड से खर्च भी एक तरह का कर्ज ही है, जिसे आपको कुछ दिनों के भीतर चुकाना है.
कई कार्ड के होने से आप ईएमआई में फंस सकते हैं. कोई भी सामान आप खरीदेंगे, तो आपको उस पर ईएमआई का ऑफर मिलेगा.
अगर आपने ईएमआई शुरू कर दी तो आपको मजबूरन कई महीनों तक उसे चेक करते रहना होगा. ईएमआई पर आपको हर महीने कुछ रुपये भी देने होंगे.
अगर आपके कई क्रेडिट कार्ड्स हैं और आपने सभी से ईएमआई कर रखी है तो आपको सभी कार्ड्स में थोड़ा-थोड़ा पैसा जाता रहेगा. इसका मतलब है कि आपकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा हर महीने ईएमआई में जायेगा.
कई क्रेडिट कार्ड्स के फायदे
पैसों की दिक्कत होने पर कई क्रेडिट कार्ड्स होने पर आपको तुरंत के लिए मदद मिल जाती है.
कई क्रेडिट कार्ड्स रहने पर आपको बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा मिल जाती है, जिससे आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं.
शॉपिंग साइट्स पर सेल के दौरान आपको अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर डिस्काउंट या कैशबैक ऑफर मिल जाता है.
कई क्रेडिट कार्ड्स होने पर आपको अलग-अलग क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, जो आपको उस वक्त काम आता है, जब आपको ज्यादा पैसों की जरूरत होती है.
अगर आप सभी क्रेडिट कार्डों से समय से भुगतान कर रहे हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है, जिससे आपको आसानी से लोन मिल जाता है.