टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके पिता योगराज सिंह को भी हर कोई जानता ही हैं, लेकिन क्या आप युवराज सिंह की बहन के बारे में जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह की एक बहन भी है, जिसका नाम अमरजोत कौर है.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके पिता योगराज सिंह को भी हर कोई जानता ही हैं, लेकिन क्या आप युवराज सिंह की बहन के बारे में जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि युवराज सिंह की एक बहन भी है, जिसका नाम अमरजोत कौर है.
अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन है. दरअसल, युवराज सिंह के पिता ने उनकी मां शबनम को तलाक देकर पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल से शादी की थी. अमरजोत कौर योगराज और नीना की बेटी हैं. ऐसे में अमरजोत रिश्ते में युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं.
अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन है. दरअसल, युवराज सिंह के पिता ने उनकी मां शबनम को तलाक देकर पंजाबी अभिनेत्री नीना बुंदेल से शादी की थी. अमरजोत कौर योगराज और नीना की बेटी हैं. ऐसे में अमरजोत रिश्ते में युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं.
भले ही अमरजोत कौर युवराज सिंह की सौतेली बहन हों, लेकिन दोनों के बीच सगे भाई-बहनों वाला प्यार है. युवराज सिंह और अमरजोत कौर अक्सर इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं. अमरजोत कौर के अलावा युवराज सिंह के एक सौतेला भाई विक्टर भी है.
The post बेहद खूबसूरत है युवराज सिंह की बहन,इंडिया लेवल पर खेलती है टेनिस,देखे Photos first appeared on Bihar News Now.