होमझारखंडYoutuber अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने दिया बेटे को...

Youtuber अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने दिया बेटे को जन्म,सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ने शेयर की जानकारी

दो पत्नियों वाले यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फाइनली खुशियों ने दस्तक दे दी है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद यूट्यूबर अरमान मलिक ने फैंस को बताया है. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पहली बार मां बन गई हैं. यूट्यूबर ने तस्वीरों को शेयर कर फैंस को ये गुडन्यूज दी है. हालांकि उन्होंने ये रिवील नहीं किया है कि उनके घर बिटिया आई है या बेटा.

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ खास तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ यह खुशखबरी साझा की है. जैसे ही अरमान ने यह पोस्ट शेयर की, वैसे ही फैंस ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी

खास तस्वीरों के साथ शेयर की गुड न्यूजउन्होंने 10 तस्वीरों को शेयर किया है. अरमान मलिक ने कैप्शन में लिखा है, ‘फाइनली गोलू (कृतिका) बनीं मां. कोई अंदाजा लगा सकता है कि लड़का है या लड़की? और आप लोगों की दुआओं से दोनों बिलकुल ठीक हैं. ‘ जैसे ही अरमान ने यह पोस्ट शेयर की, वैसे ही फैंस ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी. वहीं, फैंस ने ये अनुमान भी लगाया कि कृतिका ने बेटे को जन्म दिया है या बेटी को.

images 2023 04 06T145323.690

बेबी के चेहरा देखने के लिए फैंस बेकरारउनके फॉलोवर्स अब बेबी का चेहरा देखने के लिए बेताब हो रहे हैं. उनके फैंस घर में आए नन्हे मेहमान की खबर से काफी खुश हैं और अब उनके बेबी की तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पहली बार मां बनीं कृतिका मलिकअरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का ये पहला बच्चा है. उनका तीन बार मिसकैरेज हो चुका है. अपने ब्लॉग्स में वह कई बार इस दर्द को फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं.

पहली पत्नी पायल देने वाली हैं जुड़वा बच्चों को जन्मअरमान की पहली पत्नी पायल मलिक भी दो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल से एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है.

कुछ दिन पहले ही बिगड़ी थी कृतिका की तबीयतआपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कृतिका की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिड किया गया था, हालांकि उन्हे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था और वह घर वापस आ गई थीं, जिसका ब्लॉग भी उन्होंने शेयर किया था.

The post Youtuber अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने दिया बेटे को जन्म,सोशल मीडिया पर अरमान मलिक ने शेयर की जानकारी first appeared on Bihar News Now.

Most Popular