होमझारखंडYoutuber अरमान मलिक ने दिखाया अपने अपने बच्चे का चेहरा,तस्वीरें देखकर फैंस...

Youtuber अरमान मलिक ने दिखाया अपने अपने बच्चे का चेहरा,तस्वीरें देखकर फैंस ने कहा-यह बिल्कुल अपनी मां जैसा है

यूट्यूब की दुनिया में जाना-माना नाम बन चुके अरमान मलिक इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने एक बेटे को जन्म दिया है. पहली बार मां बनकर कृतिका बहुत खुश हैं. लेटेस्ट व्लॉग में अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक ने बताया कि वह न्यू बॉर्न बेबी का चेहरा कब दिखाएंगे. इसके अलावा अरमान ने बेबी का नाम भी बताया है.

अरमान ने बेटे का क्या नाम रखा?

अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को एक बेटे को जन्म दिया. अरमान ने यूट्यूब पर लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कृतिका और उनका बेबी एकदम ठीक हो गया है. व्लॉग में अरमान को अपने न्यू बॉर्न बेबी को ‘जैद मलिक’ बुलाते हुए देखा गया. इससे साफ है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम जैद मलिक रखा है. अरमान कहते हैं कि उनका जैद मलिक बहुत रो रहा था और पायल ने उसे एक मिनट में चुप करा दिया. अरमान ने बेबी को चुप कराने का जिम्मा पायल को दे दिया.

images 2023 04 09T093139.017

कब बेटे का चेहरा रिवील करेंगे अरमान मलिक?

वीडियो की शुरुआत में पायल बताती हैं कि कमेंट्स में लोग उनसे बेबी का चेहरा दिखाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं. हालांकि, कई लोग कह रहे हैं कि बेबी का चेहरा 6 दिन बाद या फिर 40 दिन बाद दिखाना चाहिए, कुछ ये भी कह रहे हैं कि जब जच्चा-बच्चा (मां-बेबी) ठीक हो जाए, तब दिखाओ.

 

पायल ने कहा कि, सभी के सजेशन ने उन्हें कंफ्यूज कर दिया है कि बेबी का चेहरा कब दिखाना है. वह पूरी फैमिली के साथ बेबी का चेहरा दिखाने की जल्द ही प्लानिंग करेंगे और फिर वह उसका चेहरा रिवील करेंगे. अरमान ने भी कहा कि वह कुछ रीति-रिवाज के बाद ही बच्चे को दिखाएंगे.

The post Youtuber अरमान मलिक ने दिखाया अपने अपने बच्चे का चेहरा,तस्वीरें देखकर फैंस ने कहा-यह बिल्कुल अपनी मां जैसा है first appeared on Bihar News Now.

Most Popular